- Home
- /
- पुलिस को धता बताकर हाथ साफ कर रहे...
पुलिस को धता बताकर हाथ साफ कर रहे चोर, जानिए नागपुर में कहां-कहां हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी में बंद मकान का ताला तोड़ कर चोर घरेलू सामान चुरा ले गए। नागरिक गृह निर्माण संस्था लावा प्लाट नंबर 102 निवासी धर्मेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गए हैं। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। धर्मेंद्र सिंह ट्रांसपोर्टर हैं। घटना की जानकारी सुबह पड़ोसी को होने पर पुलिस को सूचना दी गई। डीबी पथक के संतोष उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे। घर के बाहरी परिसर की जांच की गई, लेकिन घर मालिक नहीं होने से अंदर की जांच-पड़ताल नहीं हो सकी। मकान मालिक को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को देखकर भाग रहा युवक पकड़ाया, निकला चोर
पारडी क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल को देखकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी प्रदीप उर्फ दादू देवधर ठाकुर (21) डिप्टी सिगनल कलमना निवासी है। पूछताछ में उसने चोरी के मामले उजागर किए। पारडी थाने के गश्तीदल को 22 जून को सुबह करीब 8.30 बजे नवीन नगर बाजार चौक में प्रदीप ठाकुर एक्टिवा पर संदेहास्पद स्थिति में घूमते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। तब पीछा कर उसे पुलिस दल ने दबोच लिया। वाहन के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल जवाब देने लगा। जब पारडी थाने में लाकर उससे कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने हुड़केश्वर इलाके से एक्टिवा 21 मई 2021 को रात में चोरी करने की बात कबूली। इसकी शिकायत हुड़केश्वर थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी से एक्टिवा क्रमांक एम.एच.- 31- ई.टी- 4663 को जब्त किया है।
कांबले डबल मर्डर के आरोपी को नहीं मिली जमानत
बहुचर्चित कांबले डबल मर्डर प्रकरण में आरोपी अंकित शाहू को देश की सर्वोच्च अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। दिघोरी के पवनपुत्र नगर निवासी पत्रकार रविकांत कांबले की मां उषा सेवकदास कांबले (54) आैर उनकी पुत्री राशि (डेढ़ वर्ष) की 18 फरवरी 2018 को को हत्या कर दी गई थी। अगले दिन इस प्रकरण में पुलिस ने बस्ती में रहने वाले किराना दुकानदार गणेश शाहू, अंकित साहू व परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार केवल 7 हजार रुपए की बीसी के लेन-देन में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सत्र न्यायालय और हाईकोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आरोपी ने सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली थी। मामले में राज्य सरकार की ओर से एड. राहुल चिटणिस ने पक्ष रखा।
व्यापारी के घर चोरी
सक्करदरा के एक कपड़ा दुकानदार के घर से नकदी और गहने चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेंद्र रतनलाल रंगारी (28) विट्ठल नगर, दिघाेरी नाका निवासी है। आरोपी पर इसके पहले भी 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।
सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपी
पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 832, राजे रघुजी नगर, सक्करदरा निवासी मनीष देवीदास घोटकर (52) ने पुलिस को बताया कि 11 जून को दोपहर करीब 12.30 बजे मकान की पहली मंजिल पर बेडरूम में रखी लोहे की अलमारी में देखा, तो नकदी और सोने के गहने गायब थे। कोई मकान में खुले दरवाजे से अंदर घुसकर चोरी की है। सक्करदरा पुलिस ने मनीष की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया। थाने के डीबी स्क्वॉड के प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक सागर आव्हाड ने सहयोगियों के साथ मामले की जांच शुरू की। मनीष के घर और अास-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र रतनलाल रंगारी को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की है। आरोपी से करीब 93.130 ग्राम सोने के गहने व नकदी 40 हजार रुपए सहित करीब 3 लाख 60 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है।
चंदन चोर पकड़ाया
पुलिस ने एक चंदन की लकड़ी चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर उसके पास से चंदन की लकड़ियां जब्त की हैं। बुधवार को अदालत में पेश कर उसे एक दिन के पीसीआर में लिया गया है।
शक हुआ, तो ली तलाशी
अमरावती रोड धामना निवासी आरोपी आकाश उर्फ मिथलेश सत्तर सिंह उईके (21) मजदूरी करता है। मंगलवार को गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल क्र.एमएच 40 सीई 6318 पर चंदन की लकड़ियां बांधकर आकाश कहीं जा रहा था। भरी बरसात के मौसम में गीली लकड़ियां ले जाने से पुलिस को शक हुआ की, कहीं यह चंदन की लकड़ियां तो नहीं है। पुलिस ने शिवनगांव स्थित भोसले नगर में आकाश को रोक लिया। पड़ताल करने पर उसके पास चंदन की लकड़ियां पाई गईं।
Created On :   24 Jun 2021 3:11 PM IST