- Home
- /
- लाखों रुपए से भरी एटीएम मशीन उड़ा ले...
लाखों रुपए से भरी एटीएम मशीन उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, जालना। जालना शहर के औद्योगिक बस्ती में स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन शनिवार तड़के अज्ञात बदमाश उड़ा ले गए। बताया जाता है कि, इस मशीन में तकरीबन 28 लाख रुपये भरे थे। चोरों ने जीप में लादकर यह मशीन यहां से पार की। इस घटना से जालना में फिर से एटीएम मशीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे है। इस संदर्भ में सूत्रों ने बताया कि, जालना शहर के औद्योगिक बस्ती में भारतीय स्टेट बैंक की नागेवाड़ी शाखा के पास बैंक का एटीएम मशीन लगा था।
28 नवंबर की सुबह अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन बड़ी चालाकी से यहां से उड़ा ली। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमेरे में यह एटीएम मशीन एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में चोरों द्वारा लादकर ले जाने की जानकारी सूत्रों ने दी। 29 नवंबर रविवार और 30 नवंबर गुरू नानक जयंती के अवकाश के चलते बैंकों को छुट्टी होने से इतनी बड़ी राशि एटीएम में रखी गई थी। एटीएम में नगद 28 लाख 67 हजार 600 रुपए थे। इस राशि के साथ 4 लाख की मशीन ऐसा 32 लाख 67 हजार 600 रुपयों का माल चोरों ने गायब किया। घटना की बैंक शाखा के अधिकारी संतोष अय्यर ने शिकायत की। मामले में चंदनझिरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इस घटना से शहर में खलबली मची है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर भेंट दी।
Created On :   28 Nov 2020 7:45 PM IST