मकान का ताला तोड़कर लाखों का का माल उड़ा ले गए चोर

Thieves broke the lock of the house and took away millions worth of goods
मकान का ताला तोड़कर लाखों का का माल उड़ा ले गए चोर
मकान का ताला तोड़कर लाखों का का माल उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में दो जगह पर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी व गहने सहित करीब 4 लाख 20 हजार रुपए का माल चुरा ले गए।  सीताबर्डी में एक कोयला कारोबारी के फ्लैट से नकदी साढ़े 3 लाख रुपए व सोने के गहने चोरी हो गए। कारोबारी के यहां चोरी करने आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। वह नकाब पहने हुए थे। भाटिया के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने मोजे लगा दिया था, लेकिन सामने के फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोर कैद हो गए। मानकापुर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर गहने व नकदी सहित करीब 72 हजार 800 रुपए का माल चोरी हो गया। 

घरवाले गए थे इंदौर हो गई वारदात 
पुलिस सूत्रों के अनुसार  मंजीतसिंह भाटिया कोयले के कारोबारी हैं। उनकी नागपुर, चंद्रपुर, घुग्घुस सहित कई जगह पर कोयले का कारोबार है। वह नागपुर के सीताबर्डी स्थित साईं अंकुर अपार्टमेंट फ्लैट नं. 502, पांचवीं मंजिल, रामदासपेठ में रहते हैं। इसी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 101 में उनके कुछ नौकरों के रहने का इंतजाम भी हैं। उनके यहां एक महिला सहित 4 नौकर हैं। 28 मार्च को मंजीतसिंह भाटिया अपने फ्लैट नंबर 502 को ताला लगाकर परिवार के साथ इंदौर चले गए। 29 मार्च को उनके घर का नौकर मनोज सुबह पांचवीं मंिजल पर सुबह करीब 11 बजे गया, तब उसे फ्लैट का ताला टूटा नजर आया। यह बात उसने मंजीतसिंह भाटिया के दूसरे नौकर लवकुश मिश्रा को बताई। मिश्रा ने यह जानकारी भाटिया को दी। भाटिया के कहने पर मिश्रा ने सीताबर्डी थाने में शिकायत की। फ्लैट के बेडरूम से चोरों ने नकदी 3,50,000 व सोने के गहने चुराकर ले गया। सीताबर्डी थाने के उपनिरीक्षक  राऊत ने मिश्रा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।

ताला तोड़कर गहने उड़ाए 
दूसरी घटना मानकापुर थाना क्षेत्र में 28 से 29 मार्च के दरमियान हुई। मां जगदंबा नगरी, प्लाॅट नं ए/8, गजानन मंदिर के पीछे  प्रसाद विहार के पास नागपुर निवासी इंद्रपाल भाऊरावजी निस्ताने (41) ने मानकापुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मकान का 28 से 29 मार्च के दरमियान अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के गहने व नकदी 10 हजार रुपए सहित करीब 72 हजार 800 रुपए का माल चुरा ले गए। घटना के समय वह परिवार के साथ बैलवाड़ा वर्धा में अपने गांव में गए थे। इंद्रपाल मकान को ताला बंद कर परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे। बंद मकान को देखकर अज्ञात चोर ताला तोड़कर गहने व नकदी चुरा ले गए।  मानकापुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।


 

Created On :   31 March 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story