सूने घर से लाखों का माल पार कर गए चोर

Thieves crossed goods worth lakhs from a deserted house
सूने घर से लाखों का माल पार कर गए चोर
सेंधमारी सूने घर से लाखों का माल पार कर गए चोर

डिजिटल डेस्क,मोर्शी अमरावती। वृंदावन मंगल कार्यालय के पास रहने वाले सूर्यकांत पकडे के घर में चोरों ने प्रवेश कर करीब 160 ग्राम सोना व 40 हजार रुपए नकद इस तरह कुल 5 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। घटना सोमवार की रात 11 बजे प्रकाश में आई है।  जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त िशक्षक सूर्यकांत पकडे सिंभोरा रोड पर वृंदावन मंगल कार्यालय के पास रहते हैं।  पकडे के परिवार ने विवाह समारोह रहने के कारण परिवार के सभी सदस्य सोमवार 16 मई को सुबह 10 बजे अमरावती के बिझीलैंड में कपड़े खरीदने गए थे। दोपहर के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बेडरूम की अलमारी का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नकद व 160 ग्राम सोने के जेवरात लेकर चोर भाग गए।

 चोरी गए जेवरातों में 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत के 15 ग्राम सोने के चार कंगन, 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत के प्रति 20 ग्राम वजन की दो चेन, 45 हजार रुपए कीमत की अंगूठी, 21 हजार रुपए कीमत की बदाम अंगूठी, 45 हजार रुपए कीमत का 5 ग्राम का मिनी मंगलसूत्र, 10 हजार रुपए कीमत के कान के झुमके व 20 हजार रुपए कीमत की एकदानी इस तरह कुल 5 लाख रुपए के जेवरात चोर चुराकर ले गए। पकडे का परिवार रात 11 बजे जब घर पहुंचा तो उन्हें घर में चोरी होने की बात का पता चला। उन्होंने तत्काल मोर्शी थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। खबर मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे, थानेदार श्रीराम लांबाडे ने घटनास्थल को भेंट दी। अमरावती से श्वानपथक व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने घटनास्थल को भेंट दी। 

पांच दिन पूर्व हुई चोरी का भी नहीं लग पाया सुराग
घटना के चार दिन पहले शिवाजी नगर परिसर में दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने साढ़े सात लाख रुपए कीमत के जेवरात उड़ाए थे। उसके बाद सोमवार को फिर शिवाजीनगर के निकट वृंदावन मंगल कार्यालय के पास चोरी की एक घटना फिर घटित हुई है। इस बारे में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे ने घटनास्थल को भेंट दी। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं के आरोपी अभी तक पुलिस की नजर में नहीं आए है। किंतु उनके दो दल जांच में जुटे हुए हैं।

 

Created On :   18 May 2022 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story