पिष्टा गांव में चार घरों में घुसे चोर, नगदी सहित लाखों के जेवरात पार

Thieves entered four houses in Pishta village, crossed the jewelery worth lakhs including cash
पिष्टा गांव में चार घरों में घुसे चोर, नगदी सहित लाखों के जेवरात पार
टिकुरिहा पिष्टा गांव में चार घरों में घुसे चोर, नगदी सहित लाखों के जेवरात पार

डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलग-अलग तीन गांवों में बीते डेढ माह के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें घटित हो चुकीं हैं। वहीं अभी दो दिन के अंतराल में ही उदयपुर तथा पिष्टा गांव के नौं घरों को अपना निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों रूपए के जेवरात पार कर दिए हैं। अजयगढ क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है जिससे लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। चोरी की एक भी घटना का खुलासा न होने के चलते चोरों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। चोरी की घटना का ताजा मामला पिष्टा गांव का है जहां गत रात्रि चोरों के द्वारा चार घरों में घुसकर नगदी सहित लाखों रूपए का माल पार कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार पिष्टा गांव निवासी ७० वर्षीय बद्री प्रसाद अवस्थी गत ३० नवम्बर की रात्रि अपने बेटे के साथ सिंचाई करने खेत गए हुए थे जबकि उनकी पत्नी श्रीमती माया अवस्थी घर पर अकेली थीं तभी मौका पाकर चोरों ने रात्रि लगभग डेढ से ढाई बजे के दौरान घर के पिछडवाडे से चढकर अंदर प्रवेश किया तथा कमरे की कुण्डी तोडकर घर के अंदर लडके के शादी के लिए रखे लगभग आठ लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा दस हजार रूपए नगद पार कर दिए।

 

इसके अलावा चोरों ने घर में रखा दस किलो घी, कपडे व अनाज इत्यादि की चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने पास ही रहने वाले शिवचरण पाण्डेय के घर को निशाना बनाया। जहां से ०१ लाख नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए। उक्त दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने गांव के ही प्रमोद पाण्डेय व अनिल शुक्ला की दुकानों में भी घुसकर किराना का समान चुरा लिया। बताते चलें कि डेढ माह पूर्व बीरा गांव के पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस के सेवानिवृत्त एएसआई रामबाबू तिवारी का घर भी शामिल है। अभी दो दिन पूर्व ही उदयपुर गांव के प्रजापति परिवार के चार घरों में घुसकर भी चोरों ने चोरियां की थीं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं तथा उनका खुलासा न होने से पुलिस पर सवालिया निशान खडे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्त न किए जाने से ही चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की घटनाओं की खबर पाकर अजयगढ एसडीओपी कल्याणी बरकडे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंची तथा मौका मुआयना करते हुए घटना के संबध में पीड्रित परिवार से पूंछतांछ की। वहीं पन्ना से डॉग स्कवायड के साथ एफएसएल टीम भी पिष्टा गांव पहुंची। जिसके द्वारा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। फिलहाल अजयगढ थाना पुलिस जोरशोर से चोरी की घटनाओं की जांच पडताल करते हुए उनके खुलासे में लगी हुई है। अब देखना होगा कि आखिर पुलिस के हांथ कब तक चोरों के गिरेवान तक पहुंच पाते हैं।

Created On :   2 Dec 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story