बंद मकान से दिनदहाड़े माल उड़ा ले गए चोर

Thieves took away goods in broad daylight from a closed house
बंद मकान से दिनदहाड़े माल उड़ा ले गए चोर
बंद मकान से दिनदहाड़े माल उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन भी चोर शांति से नहीं बैठे। तहसील और हुड़केश्वर क्षेत्र के 2 घरों को निशाना बनाया और करीब 2 लाख रुपए का माल ले गए। दिनदहाड़े घरों में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। 

पत्नी को लेकर गए थे अस्पताल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मासूमशाह तकिया, चूड़ी गली के पास नागपुर  निवासी मोहम्मद जमशेद  हाजी मोहम्मद इस्लाम (47) के बेटे के घर में गणतंत्र दिवस के दिन चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घटना के समय उनका बेटा मोहम्मद अशरफी  अपनी  पत्नी को प्रसूति के लिए मकान को ताला लगाकर अस्पताल गया हुआ था। इसी दौरान बेडरूम में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के गहने, घड़ी व नकदी 50 हजार रुपए सहित करीब 98 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। मोहम्मद जमशेद को तब पता चला जब वह बेटे के घर बुधवार को गए। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तहसील थाने के उपनिरीक्षक  स्थूल  सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मोहम्मद जमशेद की शिकायत पर तहसील पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। 

घर बंद कर गए थे घूमने
पुलिस सूत्रों के अनुसार,  हुड़केश्वर क्षेत्र में दूसरी घटना हुई। प्लाॅट नं-15, सुदाम नगरी, सावली अम्मा दर्गा रोड, नागपुर निवासी अनिल प्रभाकरराव पलांदुरकर 26 जनवरी को मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर घूमने गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर के किचन के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। उसी रास्ते बेडरूम तक पहुंच गए। अलमारी से सोने के गहने सहित करीब 98 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। पलांदुरकर का परिवार जब घर लौटा, तब चोरी की जानकारी हुई। अनिल पलांदुरकर ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। 

Created On :   28 Jan 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story