गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश

Thieves took away goods worth lakhs from the garage, police are searching
गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश
चोरी गैरेज से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश

डिजिटल डेस्क,रिसोड़। स्थानीय बस स्टैंड परिसर में स्थित वाहन बैटरी-डायनामा मैकेनिकों की चार दुकानों को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश सवe 2 लाख रुपए का माल चुरा ले गए । दुकानों में चोरी होने की यह तीसरी घटना है । इससे पूर्व भी दो बार इसी परिसर की दुकानों में चोरी हुई थी । चोरी की इन घटनाओं से आर्थिक नुकसान होने के कारण मैकानिक परेशान हो गए है । इससे पूर्व हुई चोरी की घटनाओं की जांच अब तक न हो पाने से चोरों का मनोबल बढ़ने की बात परिसर के नागरिक कह रहे हैं । बस स्टैंड परिसर में बड़े पैमाने पर गैराज है । हमेशा की भांति 18 अक्टूबर की रात को परिसर के मैकानिक अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए ।

मध्यरात्रि के दौरान चोरों ने वसीम खान हमीद खान की दुकान से नई और पुरानी बैटरियां चुरा ली जिनका मूल्य लगभग 70 हज़ार है । इसके अलावा मैकानिक बाबा खान की दुकान से इनवर्टर के लिए इस्तेमाल की जानेवाली 70 हज़ार रुपए मूल्य की 7 बैटरियां चुरा ली । इसी प्रकार शफी खान की दुकान से 8 बैटरियां और अन्य सामान समेत 53 हज़ार का माल चुरा लिया । इसके अलावा ज़ुबेर खान की दुकान से 28 हज़ार रुपए मूल्य की 6 नई बैटरियाें पर भी चोर हाथ साफ कर गए । इस परिसर में चोर हमेशा ही ऐसी दुकानों को निशाना बनाकर बिंदास चोरियां करते है । यहां के नागरिकों के अनुसार इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं घटी है और चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस को कड़े कदम उठाना ज़रुरी हो गया है । इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

Created On :   21 Oct 2021 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story