मंदिर से आभूषण और दानपेटी से नकद उड़ा ले गए चोर

Thieves took away jewelery from the temple and cash from the donation box
मंदिर से आभूषण और दानपेटी से नकद उड़ा ले गए चोर
अमरावती मंदिर से आभूषण और दानपेटी से नकद उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के विविध मंदिरों में अब तक दान पेटी से नकद चोरी होने की घटना देखी जा रही थी। परंतु रविवार की सुबह विख्यात रिद्धेेश्वरी माता मंदिर से मूर्ति को चढ़ाए गए 95 हजार रुपए के आभूषण तथा दानपेटी से नकद चोरी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।  जानकारी के अनुसार वरुड थाना क्षेत्र के विख्यात रिद्धेश्वरी माता मंदिर में हमेशा भक्तों का आवागमन लगा रहता है। शनिवार की रात मंदिर बंद हो जाने के पश्चात रविवार की सुबह महिला रोजाना की तरह मंदिर की साफ-सफाई करने के लिए पहुंच थी। सुबह 6 बजे मंदिर में पहुंच कर उसने देखा कि दो ताले टूटे हुए थे और दानपेटी आंगन में गिरी पड़ी थी। अनुमान जताया गया कि देर रात 2 बजे के दौरान अज्ञात आरोपी ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान के मूर्ति चढ़ाए 80 हजार रुपए के आभूषण और दान पेटी से 15 हजार रुपए नकद समेत कुल 95 हजार रुपए चुरा ले गया था। मंदिर के अध्यक्ष अशोक पंडागडे द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  

Created On :   26 July 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story