तालाबंद मकान से कीमती आभूषण उड़ा ले गए चोर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
त्योहार मनाने परिवार गया था बाहर तालाबंद मकान से कीमती आभूषण उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर में तालाबंद घर चोरों के तगड़े टारगेट पर हैं। एक के बाद एक ऐसी कई वारदातों को चोर अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम नागरिक दहशत में है। गर्मियों में अवकाश काल के दौरान नागरिक अपने मकान को ताला लगाने में डरे सहमें हुए हैं। वरुड़ में तालाबंद मकान में करीब दो लाख की चोरी की वारदात के बाद अब अमरावती शहर में तीन लाख रुपए के जेवरातों पर चोरों ने ऐसे ही एक तालाबंद घर से चुराने की हिमाकत की है। 
जानकरी के मुताबिक बडनेरा पुलिस की हद में एक महिला 1 अप्रैल को परिवार समेत यवतमाल स्थित मायके गुड़ीपाड़वा का त्योहार मनाने गई थी लेकिन जब वह 3 अप्रैल की रात 10 बजे के दरम्यान अपने घर लौटी तो उसे घर के बरांडे के गेट का ग्रिल टूटा दिखाई दिया।

घर की जांच करने पर बेडरूम में लोहे की अलमारी के दरवाजे खुले और सामान बिखरा दिखाई दिया। इससे बंद मकान में चोरी होने की बात समझ आई।  जिसके बाद फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दल से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार, एएसआई अहमद अली ने मौकाए वारदात का मुआयना किया। जिसमें पता चला कि किसी अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है।  चांदी और कैश 10500 के : इसी तरह चांदी की सामग्री में 4 जोड़ी 20 ग्राम की चांदी की बिछिया 4 हजार, 20 ग्राम चांदी की करधनी 4 हजार, 5 ग्राम चांदी का छल्ला 1 हजार ऐसा कुल 9 हजार के चांदी का माल चोर लिया गया। साथ ही 1500 रुपए नकद पर भी हाथ साफ कर लिया। इस तरह कुल 3 लाख 7500 रुपए का माल चोरी हो गया। 

स्वर्णाभूषण पर किया हाथ साफ
चोरी गए सामान में सोने की चूड़ियां, 11 ग्राम के कान के टॉप्स, 13 ग्राम के दो मंगलसूत्र, 24 ग्राम के 4 गोप, 1 सोने का तार व पोत चोरी गई। इनमें 30 ग्राम सोने की चूड़ियां 90 हजार रु., 2 ग्राम के सोने के कान के टॉप्स 6 हजार रु., 6 ग्राम के सोने के कान के वेल 18 हजार, 3 ग्राम का सोने का कान का 9 हजार, 6 हजार रुपए का 2 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 7 ग्राम सोने का मंगलसूत्र 21 हजार, 5 ग्राम की सोने की अंगूठी 15 हजार, 2 सोने की 5-5 ग्राम की अंगूठियां 30 हजार, दो सोने की अंगूठियां 3-3 ग्राम की 18 हजार, 5 ग्राम का गोप 15 हजार, 2 ग्राम को सोने का गोप लॉकेट 6 हजार, 2 ग्राम सोने का गोप 6 हजार, 15 ग्राम का सोने का गोप 45 हजार, सोने का तार 2 ग्राम 6 हजार, सोने के 2 ग्राम का पोत जिसकी कीमत 6 हजार रुपए ऐसे सोने के कुल आभूषणों की कीमत 2.97 लाख रुपए चोरी गई।
 

Created On :   6 April 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story