- Home
- /
- विवाह समारोह से लिफाफे का बैग उड़ा...
विवाह समारोह से लिफाफे का बैग उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरानगर क्षेत्र के कामठी रोड पर जश्न लॉन में चल रहे शादी समारोह से पैसे के लिफाफे वाला बैग चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में यशोधरानगर थाने में दिलीप पाटणे की शिकायत पर यशोधरानगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। चोरी की घटना 21 नवंबर को रात करीब 10.15 बजे के दरमियान फोटो निकालने के चक्कर में हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्धमान नगर, प्लाॅट नं. 163, नाग मंदिर के सामने नागपुर निवासी दिलीप पाटणे ने यशोधरानगर थाने में चोरी की शिकायत की है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे स्वप्निल पाटणे की शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम यशोधरा नगर स्थित जश्न लाॅन कामठी रोड, नागपुर में शुरू था। इस दौरान उनके बेटे का दोस्त शादी समारोह में आए मेहमानों से पैसे के लिफाफे लेकर उसे काले रंग के बैग में जमा कर रहा था। वह सोफे पर बैग रखकर फोटो निकालने गया। इस दौरान अज्ञात चोर उस बैग को चुरा ले गया। बैग में करीब 65 हजार रुपए के लिफाफा थे। इस बारे में पता चलने पर दिलीप पाटणे ने यशोधरानगर थाने में शिकायत की। थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   25 Nov 2021 3:07 PM IST