- Home
- /
- नागपुर सहित में सुधर रहे हालात, कई...
नागपुर सहित में सुधर रहे हालात, कई जिले अब भी परेशान- जानिए हाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर में 4,780 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए जबकि 1510 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों में शहर से 774 व ग्रामीण से 724 मरीज हैं। 48 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है । मृतकों में 22 शहर व 14 सिटी के हैं। 12 मरीज बाहरी क्षेत्रों से हैं। शनिवार को 11,611 मरीजों की जांच की गई। विदर्भ की बात करें तो कई जिलों में हालात सुधर रहे हैं जबकि कई जिलों में स्थिति बिगड़ी हुई ही है।
यवतमाल में 20 की मौत, 529 नए मरीज
यवतमाल में शुक्रवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई। 529 नए कोरोना पाजिटिव सामने आए जबकि 993 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना की स्थिति फिलहाल धीरे-धीरे सुधर रही है
वर्धा में 22 कोरोना मरीजों की मौत, 235 नए मरीज
वर्धा जिले मे शनिवार को 235 पॉजिटिव पाए गए। 757 लोग स्वस्थ होने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। वर्धा जिले में 22 कोरोना संक्रमित व अन्य जिले के 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 147 है।
गोंदिया में सुधर रहे लोग , 118 नए मरीज मिले
गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन कम होते जा रही है जबकि स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या अधिक है। कम होती मरीजों की संख्या से नागरिक चैन की सांस ले रहे हैं। शनिवार को शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय गोंदिया के प्रयोग शाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 422 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए है। जबकि 118 नए मरीज पाए गए हैं।
गड़चिरोली में 276 नए मरीज, 16 की मौत
गड़चिरोली जिले में 276 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 16 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। आज 550 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 27102 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें से 23624 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं
भंडारा में 171 नए मरीज, 7 की मौत
भंडारा जिले में शनिवार को कोरोना के 563 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। 1 हजार 235 लोगों की जांच हुई जिसमें 171 नए पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक जिले में कुल 57 हजार 176 मरीज मिल चुके है। शनिवार को 7 मरीजों की मौत हुई है। जिले में कोरोना से अब तक 1 हजार 16 मरीजों ने जान गंवाई है।
अमरावती में 20 की मौत, 1027 नए केस
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1097 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 20 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुर्ई है। पिछले 24 घंटे में 1167 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Created On :   15 May 2021 7:44 PM IST