- Home
- /
- बुल्ली बाई ऐप मामले में तीसरी...
बुल्ली बाई ऐप मामले में तीसरी गिरफ्तारी उत्तराखंड से

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुल्ली बाई ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने बुधवार को बताया कि मामले में मयंक रावत नाम के एक 21 वर्षीय छात्र को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। रावल से पहले मुंबई पुलिस बंगलुरू से इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर रहे विशाल कुमार झा और उत्तराखंड से ही श्वेता सिंह नाम की 18 वर्षीय युवती को गिरफ्तार कर चुकी है। श्वेता को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था लेकिन नागराले ने कहा कि अभी यह जांच का विषय है। किसी नतीजे पर जांच के आखिरी चरण में ही पहुंचा जा सकता है। नागराले ने बताया कि मुंबई पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग बुल्ली बाई नाम के ऐप के जरिए मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और बोली लगाई जा रही है। ऐप के साथ इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर एकाउंट का भी सहारा लिया गया। मामले में पुलिस ने @bullibai_, @sage0x11, @jatkhalsa7, @wannabesigmaf, @jatkhalsa, @Sikh_Khalsa11 जैसे ट्विटर हैंडलों का इस्तेमाल हुआ।
नागराले ने लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी हो तो इसे पुलिस के साथ साझा करें। मामले में गिरफ्तार श्वेता सिंह के बारे में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। परिवार उस पर निर्भर है ऐसे में शायद उसने पैसे के लिए यह किया होगा। नागराले ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि जिस मामले में कहीं और एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हो उस पर इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने यह दिखाने की कोशिश की थी कि सभी सोशल मीडिया एकाउंट सिख समाज के लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं। बुल्ली बाई ऐप में दिखाया गया था कि इसे केएसएफ खालसा सिख फोर्स ने तैयार किया है।
अपनी पहचान छिपाकर किया काम
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार विशाल कुमार झा बैंगलुरू के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बुल्ली ऐप से जुड़े किसी भी पोस्ट में अपनी असली पहचान उजागर नहीं की थी। वह फर्जी नामों का इस्तेमाल कर रहा था। उसका तवस्य वत्स नाम का एक यूट्यूब चैनल भी है। श्वेता सिंह की पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। इसके अलावा रावत को भी मुंबई लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले में अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। नागराले ने कहा कि मामला इंटरनेट के जरिए अपराध से जुड़ा है इसलिए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती क्योंकि अपराधी सबूत मिटा सकते हैं।
Created On :   5 Jan 2022 7:17 PM IST