महाराष्ट्र में तीसरी मौत, सामने आ चुके हैं 65 मामले

Third death in Maharashtra, 65 cases have been reported
महाराष्ट्र में तीसरी मौत, सामने आ चुके हैं 65 मामले
डेल्टा प्लस महाराष्ट्र में तीसरी मौत, सामने आ चुके हैं 65 मामले

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य में डेल्टा प्लस कोरोना वेरियंट के चलते तीन मौतों की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक रायगढ जिले के नागोठाणे इलाके में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया दिया था। अब इस बात की पुष्टि हुई है कि उनकी मौत कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिंयट के चलते हुई है। इसी इलाके की डेल्टा प्लस वेरियंट की शिकार हुई एक 44 वर्षीय महिला का उरण के एक अस्पताल में इलाज चल रही है। इससे पहले रत्नागिरी में एक 80 वर्षीय महिला जबकि मुंबई में एक 63 वर्षीय महिला की कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते मौत की पुष्टि हो चुकी है।

रायगढ में डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते जान गंवाने वाले बुजुर्ग पत्रकार थे और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के दोनों टीके मई महीने में ही लग चुके थे। वे कोरोना के साथ कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और सरकारी अस्पताल में 17 दिनों के इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 22 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ दिया था। अब जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वे कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट की चपेट में थे। दरअसल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राज्य के हर जिले से 100 मरीजों के नमूनों की जांच की जाती है। पत्रकार के नमूने के जांच के दौरान उनकी मौत डेल्टा प्लस वेरियंट के चलते होने का खुलासा हुआ। बता दें कि डेल्टा वेरियंट की जानकारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जून में सामने आई थी। यह वेरियंट बेहद तेजी से फैलता है इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर चिंतित है। राज्य में अब तक डेल्टा प्लस वेरियंट के 65 मामले सामने आ चुके हैं। 
 

 

Created On :   13 Aug 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story