नागपुर में तीसरा कारागृह शुरू, माउंट कार्मेल स्कूल में रखे जाएंगे कैदी

Third jail starts in Nagpur, prisoners will be kept in Mount Carmel School
नागपुर में तीसरा कारागृह शुरू, माउंट कार्मेल स्कूल में रखे जाएंगे कैदी
नागपुर में तीसरा कारागृह शुरू, माउंट कार्मेल स्कूल में रखे जाएंगे कैदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल की तर्ज पर शहर में बुधवार को तीसरा कारागृह शुरू किया गया। अजनी चौक के माउंट कार्मेल स्कूल  में अस्थायी कारागृह शुरू किया गया है । 17 जून से यहां कैदियों को रखा जा रहा है। कारागृह में कैदियों को कोरोना का संक्रमण न हो, इसलिए सरकार ने कई जगह पर इस तरह के पर्यायी कारागृह शुरू करने का निर्णय लिया है। जय मंगलमूर्ति लॉन में कैदियों को रखने की क्षमता कम होने के कारण अब नई जगह कैदियों को रखा जाएगा।

डेढ़ सौ कैदी रखे जा सकेंगे : जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने तीसरे कारागृह की पर्यायी व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से की थी। सेंट्रल जेल से माउंट कार्मेल काफी नजदीक होने के कारण इसे कारागृह के रूप में तैयार किया गया है। फिलहाल स्कूल बंद है, जिसके चलते अभी स्कूल में कैदियों को रखे जाने की व्यवस्था की गई है। इस स्कूल में अस्थाई कारागृह तैयार किया गया है। स्कूल बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने भी इसे अस्थाई कारागृह के रूप में तैयार करने की अनुमति दे दी। मंगलवार को कारागृह प्रशासन ने सारी सुविधाओं का निरीक्षण किया और जो सुविधाएं नहीं थीं, उनका भी इंतजाम किया। इस स्कूल में करीब डेढ़ सौ कैदी रखे जा सकेंगे। कैदियों के देख-रेख के लिए 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे।
----

Created On :   17 Jun 2020 8:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story