देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण कल से

Third phase of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana in 600 districts of the country from tomorrow
 देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण कल से
 देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण कल से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण कल देशभर के छह सौ जिलों में शुरू किया जायेगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नेतृत्‍व में चलायी जा रही इस योजना में नये जमाने के कौशलों के साथ-साथ कोविड महामारी से संबंधित कौशलों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।

योजना के तीसरे चरण में 2020-21 के दौरान आठ लाख प्रत्‍याशियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिस पर नौ अरब 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। देश में कुशल लोगों का बड़ा समूह तैयार करने के लिए दो सौ से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों और सूचीबद्ध प्रशिक्षण केन्‍द्रों तथा 729 प्रधानमंत्री कौशल केन्‍द्रों में इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे।

योजना के पहले और दूसरे चरण से प्राप्‍त अनुभव के आधार पर मंत्रालय ने तीसरे चरण में कई सुधार किये हैं, ताकि मौजूदा नीति और नई आवश्‍यकताओं के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके। प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया था। 


 

Created On :   14 Jan 2021 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story