यह समय किसी से भी इस्तीफा मांगने का नहीः पवार

This is not the time to ask for resignation from anyone: Pawar
यह समय किसी से भी इस्तीफा मांगने का नहीः पवार
यह समय किसी से भी इस्तीफा मांगने का नहीः पवार

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कुछ असमाजिक तत्वों के कृत्य के चलते यह समय मंत्रियों के इस्तीफा मांगने का नहीं है। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने कही। श्री पवार मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संवाद कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि आज कोरोना संकट को मात देने सभी को एकजुट होने की जरुरत है। यह समय संघर्ष का नहीं है। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारी पहली प्राथमिकता इस महामारी सं जंग है। पवार ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखथे हुए राज्यभर में चिंता बढ़ रही है।

गृहमंत्री देशमुख का बचाव करते हुए राकांपा सुप्रीमो ने भाजपा को सलाह दी कि यह वक्त इस्तीफा मांगने का नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह कोरोना के संकट से परेशान है। अमेरिका जैसे संपन्न देश में मृतकों की संख्या 40 हजार 683 तक पहुंच गई है। भारत में अभी तक 590 लोगों की जान गई है। देश की तुलना में केवल महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमण से 223 लोगों की मौत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुंबई, पुणे, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने की जरुरत है। इसके लिए सख्ती जरुरी है। इस दौरान पवार ने प्रशासन की तारीफ करते हुए पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने लातूर भूकंप,मुंबई दंगा, मुंबई में सीरियल बम विस्फोट जैसी घटनाओं का सामना किया है।मुश्किल समय में हमेशा पुलिस -प्रशासन ने अपनी कार्यकुशलता दिखाई है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील कि है की रमजान के दौरान घर में ही नमाज पढ़े और रोजा इफ्तार करें। 

    

Created On :   21 April 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story