- Home
- /
- यह कौरवों की सरकार, पांडवों की आने...
यह कौरवों की सरकार, पांडवों की आने वाली हैः राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्य की महाविकास आघाडी की सरकार को कौरवों की सरकार करार दिया है। राणे ने कहा कि प्रदेश में कौरवों की सरकार जाएगी और जल्द ही पांडवों की सरकार आएगी। हालांकि राणे ने यह नहीं बताया कि राज्य में भाजपा की सरकार कब तक बनेगी। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा से बेईमानी करके राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मातोश्री (मुख्यमंत्री का निजी आवास) के पिंजरे में बैठकर सरकार नहीं चलाई जा सकती। विश्व में एक मात्र उदाहरण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का है जो घर में बैठकर काम कर रहे हैं। राणे ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना उपचार की जानकारी हासिल करने के लिए राज्य का दौरा करते हैं तो सरकार के मंत्री क्यों नहीं दौरा करते। उन्हें कोरोना का डर है क्या?
राणे ने कहा कि कोरोना संकट से ध्यान विचलित करने के लिए शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का साक्षात्कार लिया था। जिसमें पवार ने ‘सामना’ के जरिए ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बताया कि सरकार में समन्वय नहीं है। राणे ने कहा कि शिवसेना को लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही सफलता मिली है। जिसको पवार झुठला रहे हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने ‘मैं दोबारा आऊंगा’ का नारा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया था। फडणवीस में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कभी घमंड नहीं था। एक सवाल के जवाब में राणे ने कहा कि राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पहले अध्ययन करें कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विपक्ष के नेता का काम क्या होता है। इसके बाद फडणवीस की आलोचना करे।
पवार के आदमी हैं राऊत- राणे
राणे ने कहा कि संजय राऊत शिवसेना के सांसद हैं लेकिन वह शिवसेना के नहीं हैं। राऊत पवारसाहब के आदमी हैं। दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा समय राऊत पवार के कार्यालय में रहते हैं। राऊत ‘सामना’ में नौकरी करते हैं लेकिन काम पवार का करते हैं। यह बात शिवसैनिकों को अच्छी तरह से पता है।
Created On :   16 July 2020 7:05 PM IST