इस व्यक्ति को नहीं मिल रहा सिर के नाप का 'हेलमेट', एसपी को बताई अपनी व्यथा

This man can not find the helmet for his head size in chhindwara mp
इस व्यक्ति को नहीं मिल रहा सिर के नाप का 'हेलमेट', एसपी को बताई अपनी व्यथा
इस व्यक्ति को नहीं मिल रहा सिर के नाप का 'हेलमेट', एसपी को बताई अपनी व्यथा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एक ऐंसा व्यक्ति भी है जिसके सिर के नाप का  हेलमेट नहीं मिल रहा है यह असंभव सा जरूर लगता है किंतु इस व्यक्ति ने  एसपी को पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताई है साथ ही यह भी निवेदन किया है कि उसे हेलमेट दिलाया जाए और जब तक उसे हेलमेट नहीं मिल जाता तब तक उसका चालान न किया जाए । जिले में पुलिस महकमा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को एक हजार से अधिक चालान बनाए गए। ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते लोग हेलमेट पहने भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच हेलमेट को लेकर एक रोचक स्थिति भी सामने आई है।
छान लिया पूरा बाजार
 कार्रवाई से बचने छिंदवाड़ा विकासखंड के झिरलिंगा निवासी नरेश सिंह ठाकुर हेलमेट खरीदने दुकानों में पहुंचे लेकिन उन्हें उनके सिर के नाप का हेलमेट नहीं मिल रहा है। कई दुकानों के चक्कर काटने के बाद आखिरकार नरेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात थाने पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। बकायदा आवेदन देकर नरेश ने हेलमेट न मिल पाने की बात कही है। आवेदन में उन्होंने उन दुकानों का जिक्र भी किया है जहां उनके सिर के नाप के हेलमेट उपलब्ध नहीं हैं। यह भी आग्रह किया है कि जब तक उनके सिर के नाप का हेलमेट न मिल जाए तब तक उन पर चालानी कार्रवाई न की जाए।
दुकानदारों ने दूसरे जिले में की बात
नरेश ठाकुर के अनुसार वह ईएलसी चौक स्थित एक दुकान पर पहुंचा था जहां उसे हेलमेट नहीं मिलने पर उसने अपने आवेदन में दुकानदार से लिखवाया है कि उनके पास इस नाप का हेलमेट नहीं है। इस आवेदन में दुकानदार की सील-साइन भी है। इसके अलावा शहर की अलग-अलग तीन दुकानों में भी उसके नाप का हेलमेट नहीं मिला तो दूसरे जिले के दुकानदारों से बात की गई है।
इनका कहना है
- आवेदन मेरे पास नहीं आया है हो सकता है थाने में आवेदन दिया हो।  सिर के नाप का हेलमेट नहीं मिले ऐसा होना असंभव है।
- एसआई मरावी, यातायात थाना प्रभारी

 

 

Created On :   14 March 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story