यह स्टार्ट अप आपको स्टोअरेज तथा पार्किंग स्पेस किराए पर देने में सहयोग देगी

This Start Up Will Help You Rent Out Storage And Parking Space
यह स्टार्ट अप आपको स्टोअरेज तथा पार्किंग स्पेस किराए पर देने में सहयोग देगी
पुणे यह स्टार्ट अप आपको स्टोअरेज तथा पार्किंग स्पेस किराए पर देने में सहयोग देगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअरएटिक्स यह तंत्रज्ञान पर आधारित डिजिटल मंच है, इस की स्थापना 2020 में की गई, कंपनी का मुख्यालय पुणे में स्थित है.  यह एक मार्केटप्लेस है जहां लोग अपनी खाली निजी जगह को पोस्ट करते हुए  सामान रखने या कार पार्किंग के लिए जगह किराए पर दे सकते हैं. 
 
एअरएटिक्स की ओर से सामान्य वैश्विक समस्या पर समाधान प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. महानगरों में जगह की बढ़ती कीमतें और छोटे घरों के कारण हर एक व्यक्ति को अधिक जगह की जरुरत पड़ती है.  दूसरी ओर, अधिक जनसंख्या के कारण लोगों को अपनी मूल्यवान कारों को पार्क करनें के लिए भी जगह प्राप्त नहीं होती.  
 
1) एअरएटिक्स शुरू करने के पीछे क्या विचार था ?
 
जगह एक काफी महंगी चीज बन चुकी है और हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां लोगों के पास पहले से अधिक सामान है. इस मौके को समझकर मैंने एक मार्केटप्लेस विकसित करने की पहल की जिस के तहत व्यक्ति को अपनी खाली जगह किराए पर लेने या देनें का मौका मिल सकें. एअरएटिक्स का यह लक्ष्य है की लोगों को अपना सामान रखने के साथ ही आय प्राप्त करने का मौका मिलें.  
 
2) लोग एअरएटिक्स की सेवाओं का किस तरह से लाभ उठा सकेंगे,‍ कृपया विस्तार से बताएं
 
​नीचें दी गई पद्धति का प्रयोग कर ग्राहक अपनी जगह की बुकिंग कर सकते हैं -

1) एअरएटिक्स.कॉम पर पंजिकरण करें और अपनी जानकारी का प्रमाणिकरण करें

2) आपके बजट तथा भौगोलिक जरूरतों के अनुसार स्टोरेज स्पेस/पार्किंग स्पेस को ढूंढ लें

3) मालिक को स्टोरेज/पार्किंग स्पेस की बुकिंग के लिए आवेदन करें

4) मालिक द्वारा आवेदन मान्य करने के बाद जगह की बुकिंग करने के लिए जरुरी भुगतान करें
 
3) मालिक भी निम्नलिखित पद्धति से अपनीं जायदाद का पंजिकरण करते हुए कमाई कर सकते हैं-

1) एअरएटिक्स.कॉम पर पंजिकरण करें और अपनी जानकारी का प्रमाणिकरण करे

2) जायदाद की जानकारी भरते हुए डिटेल्स अपलोड करे और अपेक्षित किराए की जानकारी भरें

3) ग्राहकों की बुकिंग का व्यवस्थापन करते हुए बुकिंग प्राप्त करे और कमाई शुरू करे
 
4)भविष्य में निवेश की आपकी क्या योजनाएं है?

एअरएटिक्स ने लगातार प्रयोगकर्ताओं को सर्वोत्कृष्ट अनुभव देनें के साथ ही आसान बुकिंग प्रक्रिया तथा उनकी पार्किंग और भौगोलिक स्टोअरेज की जरुरतों के पर्याय उपलब्ध कराने पर जोर दिया है. इसलिए एअरएटिक्स की अत्याधुनिक तंत्रज्ञान में निवेश करते हुए अपनें कार्य विश्वभर में फैलाने की योजना है.

5) एअरएटिक्स अपने प्रतिद्वंदीयों से अलग क्या दे रहा है ?

एअरएटिक्स सामान का स्टोरेज तथा पार्किंग स्पेस के लिए  विशेष तौर पर बनी भारत की अपनी तरह की पहली मार्केटप्लेस होने के कारण  कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है.  कुछ स्वतंत्र पब्लिक स्टोरेज सुविधाएं है जो किराए पर स्टोरेज स्पेसेस उपलब्ध कराती हैं पर एअरएटिक्स एसेट लाईट बिजनेस मॉडल है जो सुविधाओं के मालिकों के साथ सीधा संपर्क करतें है और अपने ग्राहकों को कई पर्याय उपलब्ध कराते हैं.

6)आप की यूएसपी क्या है ?

• एसेट लाईट एग्रीगेटर मॉडल
• भारत का अपनी तरह का पहला मार्केट प्लेस
• प्रमुख टीम के पास बी2बी वेअरहाऊसिंग तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का समृद्ध अनुभव
• युजर फ्रेन्डली पोर्टल
• संम्पूर्ण भारत में अस्तित्व
• जायदाद रिव्यू  करने की पद्धति
• दरों की तुलना करनें की ग्राहकों के लिए सहुलियत तथा पार्किंग के पर्याय
• व्यवहारों में संपूर्ण पारदर्शिता
• ग्राहक स्वतंत्र रूप से मुल्यावर्धित अन्य सेवाओं जैसे मुवर्स एन्ड पैकर्स, बैटरी मेंटेनेन्स और वाहन की सर्विसिंग तथा सामान का बीमा आदि का लाभ ले सकते हैं.
 
7)आपके ब्रान्ड के बारे में आप कौनसी अधिक जानकारी दे सकते है.

एअरएटिक्स ने हरदम पार्किंग और स्टोरेज स्पेसेस की वैश्विक समस्या का समाधान करने की कोशिश की है. जिस किसी को अधिक जगह की जरुरत है या जिसके पास अधिक जगह है वे हमारे ग्राहक बन सकते हैं. बढ़ते शहरीकरण और बढ़ते काम के चलते, महामारी के बाद, स्टोरेज तथा पार्किंग की जगह की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है. एअरएटिक्स ने आज कई सेवाओं के माध्यम से अब तक 1 हजार से अधिक ग्राहकों को सेवाए काफी कम समय में दी है.

पिछले एक साल में हमनें ओयो, युअर स्पेस डॉक्टर, स्टोअरमोअर जैसे 10 से अधिक कॉर्पोरेट गठजोड़ किए है.

Created On :   28 Feb 2022 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story