फिल्म कलेक्शन: सितारे जमीन पर की हर दिन घट रही कमाई लेकिन फिर भी जमकर प्रॉफिट काम रही फिल्म, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

सितारे जमीन पर की हर दिन घट रही कमाई लेकिन फिर भी जमकर प्रॉफिट काम रही फिल्म, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन
  • सितारे जमीन पर’ की हर दिन घट रही कमाई
  • फिर भी जमकर प्रॉफिट काम रही फिल्म
  • जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन समय बीत चुका है और इस समय में फिल्म ने शानदार कमाई की है। फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लिया था और अब मुनाफा कमा रही है। दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की। हालांकि अब वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन गिरता नजर आ रहा है।

‘सितारे जमीन पर’ कलेक्शन

‘सितारे जमीन पर’ से आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त कमबैक किया है। इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में खींची चली आ रही है। जिसका परिणान ये है कि फिल्म टिकट खिड़की पर हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही हैं। वीकेंड पर तो इसके कलेक्शन में खूब इजाफा देखा गया था लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। इन सबके बीच ‘सितारे जमीन पर’ के अब तक कारोबार की बात करें तो आमिर खान स्टारर ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे। फिर 8वें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़ और 12वें दिन भी 3.75 करोड़ कमाए। खबरों के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 13वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 132.90 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म स्टार कास्ट

सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान ने किया है, साथ ही अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका भी इसमें शामिल हैं। इस फ़िल्म को आमिर की 2007 की क्लासिक फ़िल्म तारे जमीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। इस बार, आमिर खान ने फिल्म में 10 न्यूरोडाइवरजेंट टीनएजर को ट्रेज करने वाले बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। साथ ही जेनेलिया डिसूज़ा, अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा और कई अन्य कलाकार भी फिल्म में लीड रोल में हैं।

Created On :   3 July 2025 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story