- Home
- /
- इस बार 20 फीसदी मतदाता बढ़ाने का...
इस बार 20 फीसदी मतदाता बढ़ाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्नातक सीट चुनाव के लिए मतदाता पंजीयन से शासकीयस्तर पर भी तैयारी शुुरू हो गई है। शनिवार 1 अक्टूबर से पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और 7 नवंबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। मतदाता सूची की प्रसिद्धि 19 नंबवर आपत्ति 23 नवंबर से 9 दिसंबर तक स्वीकारें जाएंगे। इसमें सुधार कर अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को घोषित की जाएगी। साथ ही पिछले चुनाव से इस बार 20 फीसदी मतदाता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी मतदाता पंजीयन अधिकारी, विभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे और सहायक मतदान पंजीयन अधिकारी जिलाधीश पवनीत कौर ने दी। वह जिलाधिकारी कार्यालय में 28 सितंबर को पत्र-परिषद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पंजीयन की शुरुआत होने वाली है। इसमें मतदाता को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए। साथ ही स्नातक की डिग्री 1 नवंबर 2019 अर्थात वर्तमान से 3 वर्ष पहले पास होना अनिवार्य है। स्नातक का प्रमाणीकरण के साथ ही आधार कार्ड, निवासी पता और पासपोर्ट साइज फोटो आदि नए फार्म के साथ देना होगा। अमरावती विभागीय स्नातक सीट के विधान परिषद सदस्य का कार्याकाल 7 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। इसकी चुनावी प्रक्रिया के लिए नोटिफिकशन निकलेगा फिलहाल यह पंजीयन प्रक्रिया है। जिलाधीश कौर ने बताया कि अमरावती जिले में पिछली बार करीब 76 पंजीयन हुए थे उस आधार पर 20 फीसदी बढ़ाकर 90 हजार पंजीयन फार्म भरवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा विभिन्नस्तर और कार्यालय में पंजीयन करवाने हेतु जनजागरण किया जाएगा।
Created On :   29 Sept 2022 3:14 PM IST