इस साल थर्टी फर्स्ट पर नहीं हो सकेगा बाहर प्रोग्राम , सरकार के निर्देश

This year, no program will be held on Thirty First, government instructions
इस साल थर्टी फर्स्ट पर नहीं हो सकेगा बाहर प्रोग्राम , सरकार के निर्देश
इस साल थर्टी फर्स्ट पर नहीं हो सकेगा बाहर प्रोग्राम , सरकार के निर्देश

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते इस बार प्रदेश में लोग अपने घरों से बाहर आकर जश्न के साथ नए साल का स्वागत नहीं कर पाएंगे। नए साल के मौके पर किसी प्रकार का धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। नए वर्ष पर जुलूस भी नहीं निकाला जा सकेगा। सोमवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने 31 दिसंबर और नए साल के संबंध में नागरिकों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर और नव वर्ष उत्सव सादगी से मनाने का आह्वान किया है। सरकार ने महानगर पालिका क्षेत्रों में लागू नाइट कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी है। राज्य सरकार ने कहा है कि 31 दिसंबर को दिन में कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा लेकिन इस दिन साल 2020 को विदाई देने और 1 जनवरी 2021 को नए साल का स्वागत नागरिक घर से बाहर निकले बिना सादगी से करे। सरकार ने नागरिकों से 31 दिसंबर को समुद्र किनारे, बाग-बगीचे, सड़क और सार्वजनिक जगहों पर बड़ी संख्या में भीड़ न करने का आग्रह किया है। इन जगहों पर लोगों से सामाजिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है।

मुंबई में विशेष रूप से गेट वे ऑफ इंडिया, मरीन लाइंस, गिरगांव चौपाटी और जुहू चौपाटी समेत राज्य के बड़े शहरों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर नागरिकों से स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। नए साल पर पटाखों की आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। ध्वनिप्रदूषण के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। कोरोना के कारण 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों और 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से घर से बाहर निकलने से बचने को कहा गया है। नए साल के मौके पर अधिकांश नागरिक धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। ऐसे मौकों पर एक साथ भीड़ न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा सरकार के विभिन्न विभागों, नगर निकायों और पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश का अनुपालन करना होगा। इससे पहले राज्य में 22 दिसंबर को सरकार ने एक आदेश जारी करके 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया था।

 

Created On :   28 Dec 2020 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story