इस साल विवाह के लिए रहेंगे 51 दिन, पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को

This year will be 51 days for marriage, first marriage Muhurat on 18 January
इस साल विवाह के लिए रहेंगे 51 दिन, पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को
इस साल विवाह के लिए रहेंगे 51 दिन, पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। साल 2021 में विवाह के लिए 51 शुभ मुहूर्त रहेंगे, जबकि मुंडन संस्कार के लिए फरवरी से जून के बीच 23 ही शुभ मुहूर्त रहेंगे। फिर दिसंबर तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इनके अलावा नामकरण संस्कार, सगाई सहित बड़ी खरीदारियों के लिए हर महीने शुभ मुहूर्त रहेंगे। गृह प्रवेश के लिए 22 मुहूूर्त हैं। नई शुरुआत और शुभ कामों के लिए इस साल कई शुभ संयोग रहेंगे।

साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को है। इसके बाद अप्रैल में 8 मुहूर्त रहेंगे। मई में 15, जून में 9 और जुलाई में 5 दिन मुहूर्त हैं। फिर देवशयन होने से अगले 4 महीनों तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके बाद नवंबर में शादी के लिए 7 और दिसंबर में 6 मुहूर्त रहेंगे।

सगाई मुहूर्त : सगाई के लिए पूरे साल शुभ मुहूर्त रहेंगे। जनवरी में 20, फरवरी में 16, मार्च में 14 और अप्रैल में 15 दिन सगाई के मुहूर्त हैं। वहीं सबसे ज्यादा मई में 23 दिन मिलेंगे। जून में 16, जुलाई में 19, अगस्त में 15 और सितंबर में 12 शुभ मुहूर्त आएंगे। वहीं, अक्टूबर में 18, नवंबर में 14 और दिसंबर में भी 18 दिन सगाई या रोका के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे।

गृह प्रवेश : इसके लिए पहला ही मुहूर्त 9 फरवरी को है। इसके बाद मई और जून में 6-6 मुहूर्त रहेंगे फिर जुलाई में 2 मुहूर्त हैं। इसके बाद देवशयन होने से सीधे करीब 4 महीने बाद नवंबर में 5 मुहूर्त रहेंगे। साल के आखिरी महीने में 2 मुहूर्त हैं।

किस महीने में विवाह के मुहूर्त कब

जनवरी 2021

18 जनवरी 2021, सोमवार

अप्रैल 2021

22 अप्रैल गुरुवार, 24 अप्रैल शनिवार, 25 अप्रैल रविवार, 26 अप्रैल सोमवार, 27 अप्रैल मंगलवार, 28 अप्रैल बुधवार, 29 अप्रैल गुरुवार, 30 अप्रैल शुक्रवार

मई 2021

1 मई शनिवार, 2 मई रविवार, 7 मई शुक्रवार, 8 मई शनिवार, 9 मई रविवार, 13 मई गुरुवार, 14 मई शुक्रवार, 21 मई शुक्रवार, 22 मई शनिवार, 23 मई रविवार, 24 मई सोमवार, 26 मई बुधवार, 28 मई शुक्रवार, 29 मई शनिवार, 30 मई रविवार

जून 2021

3 जून गुरुवार, 4 जून शुक्रवार, 5 जून शनिवार, 16 जून बुधवार, 19 जून शनिवार, 20 जून रविवार, 22 जून मंगलवार, 23 जून बुधवार, 24 जून गुरुवार

जुलाई 2021

1 जुलाई गुरुवार, 2 जुलाई शुक्रवार, 7 जुलाई बुधवार, 13 जुलाई मंगलवार, 15 जुलाई गुरुवार

नवंबर 2021

15 नवंबर सोमवार, 16 नवंबर मंगलवार, 20 नवंबर शनिवार, 21 नवंबर रविवार, 28 नवंबर रविवार, 29 नवंबर सोमवार, 30 नवंबर मंगलवार

दिसंबर 2021

1 दिसंबर बुधवार, 2 दिसंबर गुरुवार, 6 िदसंबर सोमवार, 7 दिसंबर मंगलवार, 11 दिसंबर शनिवार, 13 दिसंबर सोमवार

Created On :   7 Jan 2021 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story