ट्रेन में यात्रियों के बैग व पर्स से कीमती माल उड़ाने वाले पकड़ाए

Those caught flying valuable goods from the bags and purses of passengers in the train
ट्रेन में यात्रियों के बैग व पर्स से कीमती माल उड़ाने वाले पकड़ाए
ट्रेन में यात्रियों के बैग व पर्स से कीमती माल उड़ाने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन में यात्रियों के बैग से नकदी व कीमती गहने उड़ाने वाली अंतरराज्यीय टोली का पर्दाफाश करते हुए लोहमार्ग पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 लाख 16 हजार रुपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले रविसिंह उर्फ तिल्ली तेजपालसिंह लुभाना (27), विनोद उर्फ काले कलीराम सैनी (42), सोनू विजय गर्ग (25) व पवन रामहेतसिंह वर्मा (50) का समावेश है। आरोपियों से कुल 270 ग्राम सोना व 70 ग्राम चांदी बरामद हुई है। खास बात यह है कि, इस टोली द्वारा बल्लारशाह से वर्धा रेलवे स्टेशन के बीच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। 

इन ट्रेनों को बनाया निशाना
आरोपियों ने इस साल 11 जनवरी को नवजीवन एक्सप्रेस से, 25 मार्च को सेवाग्राम एक्सप्रेस से, 14 जून को नवजीवन एक्सप्रेस से, 16 जून को जोधपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से यात्रियों के बैग व पर्स से क्रमश: 3.51 लाख, 2.10 लाख, 4.51 लाख व 4 हजार रुपए के गहने व नकद माल पर हाथ साफ किया था। इन मामले की जांच के लिए लोहमार्ग पुलिस द्वारा विशेष दल तैयार किया गया। 

फुटेज ने पहुंचाया आरोपियों तक
अपराध शाखा के हवलदार दीपक डोर्लीकर के नेतृत्व में पुलिस दल ने खुफिया जानकारी व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ वर्धा थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। जांच जारी है। 

ट्रेन में मोबाइल चोरी, 1 घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी
सोमवार की रात ट्रेन संख्या-02441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का मोबाइल चुराने के आरोप में नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कृष्णकुमार हरिलाल (20),  जदासुरंग गांव, म.प्र. का रहने वाला है। रेलवे पुलिस दल ने महज एक घंटे के भीतर इस चोरी का पर्दाफाश किया। जानकारी के मुताबिक भिलाई निवासी तोशिबा हबचंद साहू (24) ट्रेन के  बी-4 कोच की बर्थ क्र.-30 पर यात्रा कर रही थीं। 12 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे नागपुर आरपीएफ को उन्होंने सूचित किया कि, उनका मोबाइल चोरी हो गया है। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही तत्काल हरकत में आए आरपीएफ के दल ने फुटेज की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला। स्टेशन परिसर में आरोपी को दबोचा गया और उसके कब्जे से  मोबाइल बरामद किया। आरोपी को जीआरपी के हवाले किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया। 


 

Created On :   14 July 2021 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story