घर में विवाह करने वालों को किसी परमिशन की जरूरत नहीं

Those getting married at home do not need any permission
घर में विवाह करने वालों को किसी परमिशन की जरूरत नहीं
घर में विवाह करने वालों को किसी परमिशन की जरूरत नहीं

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) में अब विवाह समारोह कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। लोग घर में ही विवाह समारोह का आयोजन कर सकते हैं। विवाह समारोह में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। यह नियम सोमवार से लागू हो गया। निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी ने बताया कि  शहर के होटल या लॉन में कार्यक्रम करना है तो मनपा से अनुमति लेना आवश्यक है। ग्रामीण में सभागृह या लॉन में कार्यक्रम है, तो संबंधित नगर परिषद की अनुमति जरूरी है। अभी तक घर में शादी के लिए जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य थी।

होटल प्रतिनिधि पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय 
शहर के कुछ होटल के प्रतिनिधि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने लॉन और होटलों में शादी की अनुमति देने की मांग की। इस पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जब तक मनपा से हरी झंडी नहीं मिलती, तब तक जिला प्रशासन अनुमति नहीं दे सकता। 

Created On :   9 Jun 2020 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story