महाराष्ट्र: शहर से गांव जाने वालों को मनरेगा से मिलेगा रोजगार

Those going from city to village will get employment from MNREGA
महाराष्ट्र: शहर से गांव जाने वालों को मनरेगा से मिलेगा रोजगार
महाराष्ट्र: शहर से गांव जाने वालों को मनरेगा से मिलेगा रोजगार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र के शहरी इलाकों से अपने गांवों में जाने वाले लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के जरिए रोजगार मिल सकेगा। प्रदेश सरकार की तरफ से गांवों में जाने वालों को जॉब कार्डउपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के रोजगार गारंटी विभाग के एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शहर से अपने मूल गांव में जाता है और वह काम करना चाहता है तो उसका मनरेगा में पंजीयन करके उसे जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद वह व्यक्ति मनरेगा के तहत काम मांग सकता है।

 उन्होंने कहा कि गांवों में होने वाले पलायन को रोकने के लिए मनेरगा शुरू किया गया था ताकि गांवों में ही लोगों को रोजगार मिल सके। लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण पूरा परिदृश्य बदल गया है। शहरों में दैनिक मजदूरी करने वाले लोग कोरोना संकट के कारण अब अपने गांवों की ओर रूख कर रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद काफी लोग अपने गांवों में लौटेंगे। ऐसी स्थिति में उनके सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो सकती है। इसके मद्देजनर शहरों से अपने मूल गांव में जाने वाले व्यक्तियों को मनरेगा में रोजगार दिया जाएगा।

मनेगा में काम कर रहे 1 लाख 75 हजार मजदूर 
अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में भी मनरेगा के तहत1 लाख 75 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। जबकि 15 दिन पहले राज्य में मजदूरों की संख्या 1 लाख 20 हजार थी। इसके पहले लॉकडाउन लागू होने के चलते मनरेगा के मजदूरों की संख्या 20 हजारपर आ गई थी। लेकिन अब मनरेगा के तहत लोग काम मांगने के लिए आगे आ रहे हैं।  मनरेगा के तहत मजदूरों को प्रतिदिन 238 रुपए मजदूरी मिलती है। अधिकारी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मनरेगा में महत्वपूर्ण घटक ग्राम रोजगार सेवक को अगले 90 दिनों तक 25 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा देने का फैसला किया गया है।

मजदूरों की संख्या में हो रहा इजाफा-भुमरे 
वहीं प्रदेश के रोजगार गारंटीमंत्री संदीपनराव भुमरेने कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की संख्या में लगातार बढ़तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत काम मांगने वाले हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। गांवों में अधिक से अधिक लोग मनरेगा में रोजगार पा सकते हैं।

Created On :   27 April 2020 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story