लेटलतीफ कार्यालय पहुंचने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

Those who reach late office will not be well, strict action will be taken
लेटलतीफ कार्यालय पहुंचने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
गाज लेटलतीफ कार्यालय पहुंचने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में सप्ताह के कामकाजी दिनों की संख्या को 6 से घटाकर 5 करने का निर्णय लिया गया था। जिसके पीछे का उद्देश्य यह था कि कर्मचारियों के काम के बोझ को कम किया जा सके। लेकिन इसके बावजूद मनपा कार्यालय में तैनात कर्मचारी अपनी लेटलतिफी को लेकर निरंतरता बरतते दिखाई दे रहे हंै।  शनिवार को सुनिश्चित  समयावधि के बाद भी कार्यालय में न पहुंचनेवाले 18 कर्मचारियों को उपायुक्त सुरेश पाटील द्वारा कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। फिलहाल अमरावती मनपा कार्यालय में चल रही कार्यप्रणाली पूरी तरह अनियंत्रित दिखाई दे रही हैै। कई विभाग प्रमुख भी  अपनी जिम्मेदारियों से उदासीनता बरतते दिखाई देते है। विभाग प्रमुख की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर कर्मचारी अपनी मनमर्जी प्रणाली के तहत ही काम करते नजर आ रहे हैं। 

उपायुक्त सुरेश पाटील ने लेखा विभाग, निर्माण कार्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग तथा विद्युत विभाग के उपस्थित कर्मचारियों का विवरण मांगा। जिसकी जांच करते समय पता चला कि 18 कर्मचारी कार्यालयीन समय की शुरुआत होने के आधा घंटा बाद भी कार्यालय नहीं पहुंचे है। कार्यालय में पहुंचने का सरकारी समय 9.45 का है। लेकिन आमतौर पर 11 बजे के बाद ही कर्मचारी अपनी कुर्सी पर विराजमान होते हंै। कई कर्मचारी कार्यालय पहुंचकर हाजरी लगाने के बाद बाहर निकल जाते हैं। इसी तरह की स्थिति महिला कर्मचारियों में भी दिखाई देती है। जिसके चलते कई विभागों के काम नियंत्रणहिन दिखाई दे रहे हैं।

 

Created On :   7 Feb 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story