सड़क पर घूमने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट

Those who roam on the road will have antigen test
सड़क पर घूमने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट
सड़क पर घूमने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेकाबू कोरोना को काबू में करने के लिए पुलिस और मनपा आज से संयुक्त रूप से विशेष अभियान शुरू करेगी।  अब सड़क पर घूमने वालों का एंटीजन टेंस्ट किया जाएगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंेटाइन सेंटर भेजा जाएगा।

संक्रमण रोकने का प्रयास : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस घरों से बाहर नहीं निकलने की लोगों से बार-बार अपील कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसने तथा संक्रमितों के खुलेआम घूमने पर रोक लगाने के लिए यह अभियान छेड़ा गया है। पुलिस इससे यह भी पता लगाएगी कि संक्रमित व्यक्ति कहीं बाहर खुले में घूमकर दूसरों को संक्रमति, तो नहीं कर रहा है। शनिवार को बंदोबस्त में तैनात पुलिस के साथ मनपा के स्वास्थ्य विभाग के भी लोग रहेेंगे, जो सड़क घर घूमने वाले व्यक्ति को रोक कर उसका एंटीजन टेस्ट करेेंगे। अगर वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, तो उसे 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। इस तरह से बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर नियंत्रन पाने का प्रयास िकया जाएगा।
 

Created On :   17 April 2021 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story