बिना मास्क के घूमने वालों को लगाई फटकार, नियम तोड़ने वालों पर भड़के महापौर

Those who roam without a mask were reprimanded, the mayor was angry at those who broke the rules
बिना मास्क के घूमने वालों को लगाई फटकार, नियम तोड़ने वालों पर भड़के महापौर
बिना मास्क के घूमने वालों को लगाई फटकार, नियम तोड़ने वालों पर भड़के महापौर

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  शहर में रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। प्रति दिन मृत्यु दर 30 से 40 है। खतरा बढ़ने के बावजूद कुछ नागरिक गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर कोरोना प्रसार के कारण बन रहे हैं। ऐसे नियम तोड़ने वाले जो खुद के साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल रहे हैं उनके खिलाफ महापौर संदीप जोशी ने नाराजगी व्यक्त की है। सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों को महापौर ने कड़ी फटकार लगाई है।

शहर के लिए हो सकता है घातक
महापौर ने  शहर का निरीक्षण किया। खुद गाड़ी चलाते हुए उन्होंने माइक से नागरिकों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। महापौर ने कहा कि दुकानों में भीड़ न लगाएं। 5 से ज्यादा लोग किसी भी दुकान में न जाएं। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि आप खुद अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। आप अपने और दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं। नागपुर में रोज करीब 1 हजार कोरोना मरीजों मिल रहे हैं। लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। दुकानों में बड़े पैमाने पर भीड़ लग रही है। यह रवैया शहर के लिए घातक साबित हो सकता है। इस संकट को गंभीरता से लेकर सभी को नियमों का पालन करना होगा। 
 

Created On :   24 Aug 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story