मास्क लगाने में लापरवाही बरतने वालों को भरना पड़ा जुर्माना

Those who were negligent in applying masks were fined
मास्क लगाने में लापरवाही बरतने वालों को भरना पड़ा जुर्माना
मास्क लगाने में लापरवाही बरतने वालों को भरना पड़ा जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। संक्रमण से बचने के लिए घर से निकलते समय मास्क लगाना जरूरी है। सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर अपने-आप के साथ दूसरों की जान खतरे में डालने 328 लापरवाह व्यक्तियों से 1 लाख, 64 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। मनपा के एनडीएस दल ने शहर के विविध जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया। लक्ष्मी नगर जोन में 76, धरमपेठ जोन 40, हनुमान नगर जोन 20, धंतोली जोन 7, नेहरू नगर जोन 11, गांधीबाग जोन 16, सतरंजीपुरा जोन 14, आशी नगर जोन 21, मंगलवारी जोन 108, मनपा मुख्यालय में 3 लोगों के िखलाफ कार्रवाई कर प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, सामाजिक अंतर का पालन, बार-बार हाथ धोने का मनपा की ओर से आह्वान किया गया है।

Created On :   4 Nov 2020 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story