बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन ,मुफ्त में बांटा जाएगा 35 हजार मीट्रिक टन चावल

Those without ration cards will also get ration, 35 thousand metric tons of rice will be distributed for free
बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन ,मुफ्त में बांटा जाएगा 35 हजार मीट्रिक टन चावल
बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन ,मुफ्त में बांटा जाएगा 35 हजार मीट्रिक टन चावल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्थिक रुप से कमजोर, बिना राशन कार्ड वालों व दिहाडी मजदूरों को इस माह (जून) राज्य सरकार की तरफ से 35 हजार मीट्रिक टन चावल मुफ्त में बांटा जाएगा। हर व्यक्ति को पांच किलो चावल दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक कैलाश पगारे ने परेल में जरुरतमंदों को चावल वितरित कर इस योजना का शुभारम्भ किया।  

श्री पगारे ने बताया कि कोराना संकट के कारण जनजीवन ठप पड़ गया है। इस लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाले नियमित अनाज के अलावा मई व जून माह के लिए मुफ्त चावल का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि मुंबई-ठाणे क्षेत्र में विस्थापित मजदूर अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य सरकारी कागजात दिखा कर 5 किलो मुफ्त चावल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केद्र सरकार की यह योजना खासकर प्रवासी मजदूरों के लिए शुरु की गई है। 15 जून तक मई और जून माह का मुफ्त चावल वितरित किया जाएगा। राज्य सरकार ने मुंबई के लिए 3 लाख 979 मैट्रिक टन चावल उपलब्ध कराए हैं। सरकार ने निर्देश दिया है कि यह चावल साढ़े चार लाख मजदूरों को वितरित किया जाए। राज्यभर में 70 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

अब हर माह 31 लाख शिवभोजन थाली
राज्य के 52 हजार 428 सरकारी राशन दुकानों से 1 मई से 29 मई के दौरान 1 करोड़ 50 लाख 12 हजार 175 राशनकार्ड धारकों को 72 लाख 27 हजार कुंतल अनाज बांटा गया है। इस दौरान 5 रुपए वाली 31 लाख 66 हजार 773 शिवभोजन थाली भी वितरित की गई। यह जानकारी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना  के तहत अप्रैल से जून तक प्रति लाभार्थी प्रति महिने 5 किलो चावल मुफ्त में दिया जाना है। 4 मई तक 1 करोड़ 25 लाख 74 हजार 180 राशनकार्ड धारकों को 28 हजार 32 हजार 700 कुंतल चावल बांटा गया। 
 

Created On :   30 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story