गैंगरेप पीड़ित छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी, थाने का घेराव

threat to acid attack and burn of a gang rape victim in jabalpur
गैंगरेप पीड़ित छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी, थाने का घेराव
गैंगरेप पीड़ित छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी, थाने का घेराव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एम्बुलेंस में गैंगरेप का शिकार हुई रामपुर जोगनी नगर निवासी छात्रा को आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी है। इस मामले में युवती के परिजनों ने गोरखपुर थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं राज्य मानव अधिकारी आयोग ने पुलिस अधीक्षक से मामले की रिपोर्ट तलब की है। रामपुर जोगनी नगर निवासी रश्मि बदला हुआ नाम सेकेंड की छात्रा है। 30 जनवरी को पिंटू सेन ने उसे मोबाइल पर फोन कर शास्त्री ब्रिज के पास बुलाया। वहां पर अतुल पटेल, बिल्लू बर्मन और चंदू राय एम्बुलेंस लेकर आ गए। चारों छात्रा को एम्बुलेंस में रांझी बस स्टैंड ले गए। वहां ले जाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया।
चौकी प्रभारी ने युवती को भगाया - परिजनों ने बताया कि घटना के बाद छात्रा रिपोर्ट करने रामपुर पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन चौकी प्रभारी ने छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसे चौकी से डांटकर भगा दिया गया। इससे वह निराश होकर घर आ गई। इसके बाद आरोपी लगातार उसे परेशान करते रहे।
जनसुनवाई में दी शिकायत, फिर दर्ज हुई एफआईआर - 6 फरवरी को पीडि़ता छात्रा जनसुनवाई में फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर पुलिस चौकी में छात्रा की एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो कर ली, लेकिन पीडि़ता के साथ अपराधियों के समान व्यवहार किया गया।
जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास - थाने पहुंचे नीलू कुशवाहा, बालकिशोर कुशवाहा, पवन कुशवाहा, वृंदावन कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा और सूरज कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पुलिस जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इसकी वजह से गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
मानव अधिकार आयोग ने पूछा अब तक मामले में क्या कार्रवाई हुई
 राज्य मानव अधिकार आयोग ने जबलपुर में कॉलेज छात्रा का अपहरण कर एम्बुलेंस में गैंगरेप करने के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक जबलपुर से पंजीबद्ध अपराध का विवरण, अब तक की गई कार्यवाही, आरोपीगण की गिरफ्तारी की स्थिति की जानकारी चाही है।
पीडि़त छात्रा को गैंगरेप के आरोपी खुलेआम दे रहे धमकी
 शिकायत में कहा है कि गैंगरेप जैसा संगीन आरोप होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसकी वजह से आरोपी पीडि़त छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दे रहे है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि छात्रा के साथ कोई भी घटना होती है तो उसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।

 

Created On :   9 Feb 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story