बुल्ली बाई ऐप मामले में शिकायतकर्ता को धमकी

Threat to complainant in Bully Bai app case
बुल्ली बाई ऐप मामले में शिकायतकर्ता को धमकी
मामला दर्ज बुल्ली बाई ऐप मामले में शिकायतकर्ता को धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । बुल्ली बाई ऐप मामले में एक शिकायतकर्ता को धमकी भरे फोन किए जाने के मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन कर शिकायत करने को लेकर धमकाया। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे सवाल किया कि उसने शिकायत में आरोपियों का नाम क्यों लिया और उनके खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज कराई। साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनसी दर्ज की गई है और इस बात की छानबीन की जा रही है कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर धमकी देने वाले व्यक्ति तक कैसे पहुंचा। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 बता दें कि बुल्ली बाई ऐप के जरिए मुस्लिम समाज की 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित महिलाओं की तस्वीरें साझा कर उनकी बोली लगाई जा रही थी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बैंगलुरू से विशाल कुमार झा जबकि उत्तराखंड से श्वेता सिंह और मयंक रावत नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झा कोरोना संक्रमण के बाद फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में है जबकि सिंह और रावत पुलिस हिरासत में भेजे गए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने मामले में नीरज बिश्नोई नाम के मुख्य आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर के ओंकारेश्वर ठाकुर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को भी हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है।  
 

Created On :   11 Jan 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story