- Home
- /
- शिवसेना सांसद राऊत को जान से मारने...
शिवसेना सांसद राऊत को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत को जान से मारने की धमकी मिली है। राऊत का दावा है कि कन्नड रक्षण वेदिका संगठन की ओर से कई बार फोन कर यह धमकी दी गई। राऊत ने कहा कि मुझे दी जा रही धमकियों का पुलिस ने संज्ञान लिया है। राऊत ने कहा कि कन्नड वेदिका मुझ पर हमले की बात कह रही है। यह हमला मुझ पर नहीं महाराष्ट्र पर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार क्या इस मुद्दे को भी देखती रहेगी। कर्नाटक का संगठन शिवसेना के नेता को धमकी दे रहा है। राजनीति अलग रखकर राज्य सरकार को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए। हम किसके लिए लड़ रहे हैं। राज्य के लिए लड़ रहे हैं ना मेरे खिलाफ सार्वजनिक रुप से टीवी कैमरों के सामने धमकी दी जा रही है। मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र पुलिस और सरकार इस मुद्दे पर ध्यान देगी। राऊत ने कहा कि राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा ली है लेकिन मुझे चिंता नहीं है। शिवाजी महाराज और सीमा के मुद्दे पर मैं लड़ता रहूंगा। वहीं मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। मैं पुलिस को निर्देश दूंगा कि इस बात की जांच करे कि राऊत को किस तरह के फोन आ रहे हैं। मामले में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। गुरूवार को मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश है। दो राज्यों में तनाव खड़ा करने के लिए कुछ लोग सक्रिय हो गए हैं। मैंने वहां के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से बात की है। दोनों राज्यों ने फैसला किया है कि शांति बरकरार रखनी है। इसके बाद कुछ छिटपुट घटनाएं हो रही हैं इसलिए लग रहा है कि इसके पीछे कोई साजिश है।
Created On :   8 Dec 2022 7:47 PM IST