CBI कोर्ट से चोकसी की मांग, जान को खतरा रद्द किया जाए गैर जमानती वारंट   

Threat to life should be canceled non-bailable warrant - choksi
CBI कोर्ट से चोकसी की मांग, जान को खतरा रद्द किया जाए गैर जमानती वारंट   
CBI कोर्ट से चोकसी की मांग, जान को खतरा रद्द किया जाए गैर जमानती वारंट   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी मेहुल चोकसी ने मुंबई में CBI की  विशेष अदालत में खुद के खिलाफ जारी किए गए गैर जमानती वारंट को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया है। आवेदन में चोकसी ने कहा है कि उसकी जान को खतरा है इसलिए उसके खिलाफ जारी किया गया गैर जमानती वारंट रद्द किया जाए। 

 टीवी चैनल की बहस से डरा PNB घोटाले का आरोपी

आवेदन में चोकसी ने एक टीवी चैनल में जारी उस बहस का जिक्र किया है जिसमें शामिल एक मेहमान ने कहा कि एक गोपनीय टीम बनाकर चोकसी की तलाश की जाए। इस मेहमान ने बहस के दौरान मुझे (चोकसी) दोषी भी ठहरा दिया इसके साथ ही कहा कि एक व्यक्ति की हत्या से उदाहरण पेश किया जा सकता है। इस पर टीवी चैनल के ऐंकर ने न तो आपत्ति जताई और न ही मेहमान की आलोचना की। 

चोकसी के वकील संजय अबोट ने कहा कि यह दर्शाता है कि मेरे मुवक्किल कि जान को खतरा है। लिहाजा उनके खिलाफ जारी किए गए गैर जमानती वारंट को रद्द किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले चौकसी ने माब लिचिंग के खतरे की भी आशंका जाहिर की थी। 
 

Created On :   21 Sept 2018 9:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story