- Home
- /
- कुरियर से भेजा धमकी भरा पत्र, मांगी...
कुरियर से भेजा धमकी भरा पत्र, मांगी 1 करोड़ की फिरौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर की एक महिला चिकित्सक के नाम पर कुरियर से धमकी भरा पत्र भेजकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगनेवाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम शीतल इटनकर (46) बताया जा रहा है। शीतल का पति बीएसएनएल विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने शीतल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 19 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी महिला को 16 जून को सुबह 8 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बेलतरोड़ी थाने में धारा 385, 387, 506(ब) के तहत मामला दर्ज किया है।
इनके मार्गदर्शन में कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। बेलतरोडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय आकोत, उपनिरीक्षक विकास मनपिया, हवलदार तेजराम देवले, मिलिंद पटले, नायब सिपाही गोपाल देशमुख, कमलेश गणेर, बजरंग जुनघरे, नितीन बावणे, पुलिस परिमंडल 4 साइबर विभाग कार्यालय के नायब सिपाही दीपक तार्हेकर और मिथुन नाईक सहित अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
महिला आरोपी गिरफ्तार, पति बीएसएनएल में अधिकारी
आरोपी शीतल ने 11 जून को डॉ. तुषार पांडे की डॉक्टर पत्नी राजश्री पांडे के नाम से (प्लाॅट नं. 03 जयहिंद सोसायटी, काचोरे लाॅन के पास मनीषनगर) स्थित उत्कर्ष मैटर्निटी होम नामक अस्पताल में कुरियर से धमकी भरा पत्र भेजा था। उसमें पांडे दंपति के दोनों बच्चों की जिंदगी के बदले एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पत्र पर किसी महेश हिरवानी का पता था। पुलिस ने इस पते की जांच की तो फर्जी निकला। उधर मामला दर्ज होने के बाद बेलतरोड़ी के वरिष्ठ थानेदार विजय आकोत ने मामला दर्ज कर अलग- अलग तीन दस्ते तैयार किए। थाने का एक पुलिस दस्ता आरोपी महिला को 16 जून को ही गिरफ्तार करने में सफल हो गया। आरोपी की खोजबीन में अपराध शाखा पुलिस की टीम भी लगी हुई थी।
नायब सिपाही बने मददगार
शीतल बी कॉम तक पढ़ी है। फैशन डिजाइनिंग का भी काम करती है। 17 जून को तड़के 4 बजे अपने घर के पास खाली प्लॉट में फिरौती की रकम रखने का पता दिया था। पुलिस परिमंडल 4 में साइबर विभाग कार्यालय में तकनीकी विशेषज्ञ नायब सिपाही दीपक तार्हेकर और मिथुन नाईक के तकनीकी सहयोग व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी महिला का वाहन उसके घर की पार्किंग से 16 जून की रात करीब 2.30 से 3 बजे के दरमियान ही जब्त कर लिया था। रात भर पुलिस आस-पास रहकर पहरेदारी करती रही। बुधवार सुबह करीब 8 बजे शीतल को गिरफ्तार किया गया।
कोविड होने पर किया था इलाज : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. तुषार सदाशिव पांडे (48) परिवार के साथ प्लाॅट नं. 08 पायोनियर रेसिडेंसी पार्क, सोमलवाड़ा, सोनेगांव में रहते हैं। डॉ. पांडे की पत्नी राजश्री भी चिकित्सक हैं। उन्हें दो बच्चे हैं। शीतल और उसका पति कोविड संक्रमित हुए थे। तब डॉ. पांडे ने उन्हें होम आइसोलेट रहने की सलाह देकर वीडियो कॉल व फोन के माध्यम से उपचार किया था। इससे शीतल की उनसे जान-पहचान हो गई थी। शीतल ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार के बारे में जानकारी हासिल की। उसके बाद 11 जून को शीतल ने उनके दाेनों बच्चों के बदले में एक करोड़ की फिरौती का धमकी भरा पत्र भेजा। पत्र में लिखा गया था कि उनके साथ कई लोग हैं, एकाध कोई पकड़ा गया तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुलिस को खबर करने पर दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा पत्र मिलने पर डॉ. तुषार पांडे ने बेलतरोड़ी थाने में 11 जून को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Created On :   17 Jun 2021 11:48 AM IST