फडणवीस के आवास को उड़ाने की दी धमकी

Threatened to blow up Fadnaviss residence
फडणवीस के आवास को उड़ाने की दी धमकी
पुलिस की उड़ी नींद फडणवीस के आवास को उड़ाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित निवास स्थान को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। बम शोधक दस्ते की मदद से निवास स्थान के चप्पे-चप्पे की खोजबीन की गई, लेकिन बम जैसा कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, लेकिन पुलिस ने मंगलवार तड़के आरोपी को िगरफ्तार कर लिया। 
कन्हान निवासी आरोपी कुंदन गौतम हिरे (23) फिलहाल कामठी रमा नगर में मौसी दुर्गा विशाल पिल्लेवान के घर में रहता है। वह अापराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में उसके खिलाफ कन्हान, कामठी, कलमेश्वर और अकोला में चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। घटित प्रकरण में पता चला कि उसके बस्ती में कुछ लोग बिजली चोरी करते हैं। कुंदन भी बिजली चोरी करता था। पता चलने पर उसके पड़ोसी ने फटकार लगाते हुए ऐसा करने से मना िकया। दोनों में इसे लेकर विवाद भी हुआ। इसका असर यह हुआ कि कुंदन बिजली चोरी नहीं कर पाया, वहीं बस्ती के अन्य लोगांे की बिजली चोरी जारी थी। उन पर कार्रवाई हो, इसके लिए उसने फोन कर शिकायत की। मौके पर नई कामठी थाने के बीट मार्शल 2 पहुंचे थे। कुंदन से िमलने के बाद सुबह बिजली विभाग में इसकी शिकायत करने की सलाह देकर वह निकल गए। इससे कुंदन खफा हो गया। रात में उसने शराब का सेवन िकया और पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन िकया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गोकुलपेठ स्थित निवास स्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने बम शोधक दस्ते की मदद से मकान के चप्पे-चप्पे की खोजबीन की। आस-पास के परिसर को भी खंगाला गया। मंगलवार तड़के 3 बजे तक खोजबीन जारी रही। इस बीच बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर टीम की मदद से कुंदन को िगरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बम की झूठी जानकारी देने की बात स्वीकार की है।
 

Created On :   29 March 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story