नाबालिग को अश्लील फोटो भेजने के लिए धमकाया, दो युवक गिरफ्तार

Threatened to send obscene photos to minor, accused arrested
नाबालिग को अश्लील फोटो भेजने के लिए धमकाया, दो युवक गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी नाबालिग को अश्लील फोटो भेजने के लिए धमकाया, दो युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दस साल की बच्ची को मोबाइल पर नग्न तस्वीर व वीडियो भेजने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को अपनी नग्न तस्वीर भेजने के  लिए धमकाया भी था। आरोपियों ने नाबालिग  को  कहा था कि यदि वह अपनी नग्न तस्वीर नहीं भेजेगी तो वे उसके अभिभावकों को मौत के घाट उतार देंगे। इसके बाद लड़की ने सारी बात अपने माता-पिता को बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की  गंभीरता  को  देखते हुए एक टीम बनाई और फिर आरोपियों की तलाश करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को भिवंडी से गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों ने दूसरे विद्यार्थियों को भी नग्न तस्वीर-वीडियो भेजी होगी। पुलिस ने 29 व 30 साल के दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए,सी,डी) व पाक्सों कानून की धारा 12 व 14 तथा  सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 ई व 67 बी के तहत मामला दर्ज किया  है। दरअसल ऑनलाईन क्लास के लिए बच्ची मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी। इसी दौरान स्नैप चैट एप लॉगिन कर दिया तो आरोपी ने उसे अश्लील फोटो-वीडियो भेजी और उसका मोबाइल नंबर अपने एक मित्र को भी दे दिया। दूसरे आरोपी ने भी बच्ची को अश्लील फोटो व वीडियो भेजी और बच्ची से उसकी नग्न तस्वीर की मांग करने लगे।

 

Created On :   28 Aug 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story