उधार दिए रुपए वापस मांगने पर गोली मारने की धमकी 

Threatened to shoot for asking for money back
उधार दिए रुपए वापस मांगने पर गोली मारने की धमकी 
मामला दर्ज उधार दिए रुपए वापस मांगने पर गोली मारने की धमकी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कुरहा थाना क्षेत्र के अंजनसिंगी ग्राम निवासी प्रफुल अरविंद तालन (38) नामक युवक ने गांव में रहनेवाले राहुल मधुकर सहारे को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। मंगलवार 5 अप्रैल को प्रफुल अपने पैसे मांगने गया तब राहुल ने कहा कि उसने वह पैसे अपने बड़े भाई संतोष सहारे के पास रखे हैं और उसे अपने बड़े भाई के पास खेत में ले गया। खेत में पहुंचते ही संतोष सहारे ने प्रफुल को पकड़े रखा और राहुल ने दराती मारकर उसे घायल कर दिया। साथ ही दोबारा पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। कुरहा पुलिस ने धारा 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Created On :   7 April 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story