इजरायली दूतावास को धमकी भरा कॉल करने वाला गिरफ्तार

Threatening caller to Israeli embassy arrested
इजरायली दूतावास को धमकी भरा कॉल करने वाला गिरफ्तार
वीजा न देने से था नाराज  इजरायली दूतावास को धमकी भरा कॉल करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इजराइली महावाणिज्य दूत के कार्यालय में धमकी भरा फोन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक 38 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस के मुताबिक इजराइल के साथ साथ उसने कई दूसरे राजदूतों के ऑफिस में फोन करके धमकी दी थी क्योंकि इन देशों ने उसे यात्रा के लिए वीजा नहीं दिया था।  गिरफ्तार आरोपी का नाम मधुर मोहिन है वह मूल रूप से हरियाणा के गुरूग्राम का रहने वाला है लेकिन उसे पुलिस ने मुंबई से ही गिरफ्तार किया है।

सोमवार को मोहिन ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित इजरायल के महावाणिज्य दूत के ऑफिस में फोन किया और फोन उठाने वाले कर्मचारी को धमकी देते हुए गालीगलौज की। मामले की शिकायत के बाद एनएम जोशीमार्ग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि धमकी देने वाला शख्स मुंबई में ही मौजूद है। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में मोहिन ने खुलासा किया कि वह विदेश घूमना चाहता था लेकिन एक के बाद एक सात देशों ने उसके वीजा आवेदन को अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज होकर उसने इन सभी देशों से संबंधित कार्यालयों में फोन कर धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपी अपनी कार से मुंबई आया था और पिछले दो महीनों से कार में ही रह रहा था। कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने मोहिन को जमानत पर रिहा कर दिया। 


 

Created On :   24 Feb 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story