युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर भाई को चाकू मारने की धमकी

Threatening to stab the brother by molesting the girl
युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर भाई को चाकू मारने की धमकी
आतंक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर भाई को चाकू मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शहर में मनचले आशिकों की हिम्मत इतनी बढ़ने लगी है कि वह सरेराह खुलेआम किसी भी युवती हाथ पकड़ने से भी बाज नहीं आते हैं। रोकटोक करने वालों को भी जान से मारने की धमकी देने से नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसी ही एक घटना गाड़गेनगर पुलिस की हद में आने वाले महेंद्र कॉलोनी परिसर में घटी। ट्यूशन क्लास पढ़ने गई युवती के साथ एक आवारा युवक न केवल छेड़खानी की बल्कि बीच बचाव करने गए उसके भाई और मास्टर चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया। जहां शिकायतकर्ता युवती अपने भाई के साथ ट्यूशन क्लास में पढ़ने के लिए गई थी। भाई जब ट्यूशन क्लास बहन को लेकर पहुंचा तब वहां आरोपी आशीष महादेवराव इंगोले अपने एक साथी के साथ पहले से बाइक पर बैठा हुआ था।

 जब युवती अपने भाई के साथ वहां पहुंची तो आशीष अपने साथी के साथ युवती के सामने आकर खड़ा हो गया। इससे पहले युवती का भाई कुछ समझ पाता उसने युवती का हाथ पकड़कर उससे बात करने के लिए कहने लगा। बहन साथ खुलेआम होती छेड़खानी को देख भाई ने आशीष को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आशीष के साथी ने कमर से चाकू को निकालकर लहराते हुए उसे बीच में आने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।  ट्यूशन क्लास के बाहर शोरशराबे की आवाज सुनकर शिक्षक भी बाहर आ गए।उन्होंने ने भी आशीष और उसके साथी को समझाने की कोशिश की तो उन्हें भी चाकू दिखाते हुए दूर रहने कहा। हंगामा बढ़ने से आस पास के दुकानदार वहां जमा होने लगे। लोगों की भीड़ बढ़ता देख आशीष अपने साथी के साथ मोटरसाइकल से फरार हो गया लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत युवती ने पुलिस से कर दी। पुलिस का दल भी पुलिस उपनिरीक्षक पंकज ढोके के साथ पहुंचा और पूछताछ की। 

Created On :   9 March 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story