- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- three accused arrested in charges of betting in nagpur district
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टा खाईवाल की तड़ीपार ने ली जमानत, फिर विवादों में पुलिस की कार्यप्रणाली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सट्टा-पट्टी खायवाली करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत एक तड़ीपार द्वारा लेने से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात हो कि, शांतिनगर थानांतर्गत एक सप्ताह पहले लालगंज क्षेत्र में सरकारी शौचालय के पास एक सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से तीन आरोपियों को नागरिकों की खायवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपियों में शेख आरिफ शेख गनी, कलीम शेख उर्फ बब्बू और परसराम गेडाम शामिल थे।
सट्टा-पट्टी अड्डे से पकड़े गए आरोपियों की एक तड़ीपार आरोपी द्वारा जमानत लिए जाने की चर्चा है। पुलिस के अनुसार गत दिनों शांतिनगर थाने के डीबी स्क्वॉड को गुप्त सूचना मिली कि लालगंज परिसर में सरकारी शौचालय के पास एक सट्टा-पट्टी अड्डे पर कुछ लोग सट्टा लगाने वालों से खायवाली कर रहे हैं। पुलिस दल ने वहां पर गत दिनों शाम करीब 6 से 6.20 बजे छापा मारा। उक्त तीनों आरोपी नागरिकों से सट्टा-पट्टी की खायवाली कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी शेख आरिफ, कलीम शेख और परसराम गेडाम के खिलाफ शांतिनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
एपीआई की शिकायत पर दर्ज किया गया था मामला
सूत्रों से पता चला है कि सट्टा-पट्टी अड्डे से पकड़े गए आरोपियों में से कुछ लोगों की जमानत बारापात्रे नामक एक तड़ीपार आरोपी ने ली है। इस आरोपी को नंदनवन थानांतर्गत तड़ीपार किया गया है, जिससे शांतिनगर थाने के डीबी स्क्वॉड में कार्यरत कुछ पुलिस कर्मियों की भूमिका को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ शांतिनगर थाने में एपीआई घनश्याम तिवारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। तिवारी भी थाने के डीबी स्क्वॉड में कार्यरत हैं। तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई उनकी टीम ने नहीं की है।
...इसलिए विवादित रहा कार्यकाल
सूत्रों के अनुसार सट्टा-पट्टी अड्डे पर छापा मार कार्रवाई करने के बाद भी एपीआई तिवारी ने डीबी स्क्वॉड के दूसरे दस्ते के अधिकारी सुधीर बघेल की कार्रवाई बताई। जब सुधीर से इस बारे में चर्चा की गई तब उन्होंने कहा कि जिस दिन कार्रवाई की गई, उस दिन वह रात की पाली में ड्यूटी पर थे। यह कार्रवाई दिन में तिवारी और उनके सहयोगियों ने की थी। तिवारी ने कार्रवाई करने की बात से क्यों इनकार किया, यह वही जानें, लेकिन उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉ कमीशन की सिफारिश- खेलों में सट्टेबाजी को करें वैध
दैनिक भास्कर हिंदी: SP की टीम ने की कार्रवाई - क्षेत्र में चल रहा था सट्टा, थाना प्रभारी सस्पेंड
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टेबाजों से बरामद डायरी और मोबाइल ने खोले कई राज, हो सकती है और गिरफ्तारियां
दैनिक भास्कर हिंदी: जुआ-सट्टा, अवैध शराब कारोबार नहीं रुके तो SP होंगे जिम्मेदार: IG
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL सट्टेबाजी:अरबाज के बाद साजिद खान भी फंसे, बुकी ने किया खुलासा