- Home
- /
- अमरावती के सिटीलैंड में हुई चोरी...
अमरावती के सिटीलैंड में हुई चोरी में तीन आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत सिटीलैंड मार्केट में 18 जून की रात हुई चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दुकान के काउंटर से चुराई 5 लाख रुपए रकम व चोरी की घटना में इस्तेमाल की गई दोपहिया जब्त की है। इन आरोपियों से और भी वारदातों का पर्दाफाश होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार रामपुरी कैम्प निवासी अजय हमराजमल बजाज (42) का नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के बोरगांव धर्माले में स्थित सिटीलैंड मार्केट में साची क्रियेशन नामक कपड़े बनाने का कारखाना है। शनिवार 18 जून की रात वें कारखान बंद कर घर गए थे। दूसरे दिन सुबह कारखाना खोलने के बाद देखा तो कैश काउंटर टूटा था और उसमें से 5 लाख 57 हजार 820 रुपए की रकम चोरी गई थी। नांदगांवपेठ पुलिस ने यह मामला धारा 457, 380 के तहत दर्ज कर मामले की जांच नांदगांवपेठ पुलिस और क्राइमब्रांच ने शुरू की थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में निखिल राजू गायकवाड (20, महेंद्र कॉलोनी) और उनके मित्र राज अनिल चव्हाण (24, राजमाता नगर), पीयूष विजय बोरकर (21, प्रवीण नगर) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।
तीनों ने सिटीलैंड में चोरी करने की कबूली देते हुए वहां से चुराई रकम में से 5 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किए हैं और इस मामले में इस्तेमाल की गई दोपहिया क्र. एमएच- 27- एएच-9424 जब्त की। पुलिस ने कुल मिलाकर 5 लाख 50 हजार का माल जब्त किया है। तीनों आरोपियों से शहर में इससे पहले घटित चोरी की अन्य घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जून ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेशकुमार मुंढे, पुलिस हे.कॉ. राजूअाप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, प्रशांत वडनेरकर, अजय मिश्रा, सतीश देशमुख, निवृत्ति काकड व चालक अमोल बहाद्दूरपुरे आदि ने की है।
Created On :   27 Jun 2022 3:28 PM IST