ट्रेन से यात्री का मोबाइल झपटकर भागने वाले तीन आरोपी धरे गए

Three accused who ran away after snatching the mobile of the passenger from the train were arrested
ट्रेन से यात्री का मोबाइल झपटकर भागने वाले तीन आरोपी धरे गए
अमरावती ट्रेन से यात्री का मोबाइल झपटकर भागने वाले तीन आरोपी धरे गए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे वाशिम जिले के काटा ग्राम निवासी एक 18 वर्षीय छात्र का मोबाइल झपटकर भागे तीन युवकों को बडनेरा रेलवे पुलिस ने मिलचाल से रविवार 27 मार्च को सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

जानकारी के मुताबिक शनिवार 26 मार्च को काटा ग्राम निवासी अभिषेक विनोद जाधव (18) नामक छात्र नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस के बोगी नंबर डी/2 के पीछे जनरल बोगी में वर्धा से वाशिम के लिए सवार हुआ था। शाम 6.15 बजे के दौरान वह मोबाइल पर बात करता हुआ ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था, तब बडनेरा से ट्रेन छूटने के बाद अकोला आउटर  पर उसका 15 हजार 500 रुपए का मोबाइल दो युवक झपटकर भाग गए।

 शिकायत के आधार पर बडनेरा रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तब रविवार 27 मार्च को पुलिस को जानकारी मिली कि, बडनेरा शहर के मिलचाल निवासी मनीष भास्कर कालपांडे (19), प्रेम नरेंद्र चौधरी (21) आैर विशाल महेश हिवराले (18) नामक युवकों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस के दल ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पहले तो वे टालमटोल जवाब देने लगे, फिर पुलिस के दल ने विशाल हिवराले के घर की तलाशी ली तो उसके घर से शिकायतकर्ता छात्र का मोबाइल बरामद हुआ। तीनों आरोपी एक साथ ही थे अौर ट्रेन में यात्रियों की बैग व पैसे चुराने का काम वे करते हैं। इन आरोपियों से और भी मामले उजागर होने की आशंका रेलवे पुलिस ने जताई है। 

चलती ट्रेन में दरवाजे के पास न खड़े रहें चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े अथवा बैठकर यात्रियों को सफर नहीं करना चाहिए। ऐसे समय कोई भी अनहोनी हो सकती है। इस कारण यात्रियों ने इस बात का ध्यान रखना चाहिए।  एम.राजकुमार, अधीक्षक, लोहमार्ग, नागपुर
 

Created On :   28 March 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story