नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Three arrested for cheating of 54 lakhs in the name of getting job
नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से 54 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अब तक 36 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर चूना लगाने की बात स्वीकार की है। पुलिस को शक है कि ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। मामले में ठाणे के कोपरी इलाके में रहने वाले श्रीकांत जोईल (53) नाम के व्यक्ति ने ठाणे पुलिस से शिकायत की थी।

जोईल ने बताया था कि दत्तराम धुरी उर्फ तुषार धुरी नाम के शख्स ने खुद को मुंबई महानगर पालिका का बड़ा अधिकारी बताते हुए उनके बेटे और बेटी की नौकरी लगाने का वादा किया था। आरोपी ने 14 और युवकों को ऐसे ही झांसा दिया था। बदले में उनसे 18 लाख रुपए से ज्यादा रकम ले ली गई थी। आरोपी ने युवकों को नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग लेटर, मेडिकल लेटर, कन्फर्मेशन लेटर तक दे दिया था लेकिन जब युवक लेटर लेकर बीएमसी मुख्यालय पहुंचे तो इसके फर्जी होने का खुलासा हुआ।

ठगी के मामले  में राहुल केलकर, प्रकाश गायकवाड, प्रिया गायकवाड नाम के आरोपी भी शामिल थे। नगर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ 25 सितंबर को ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार थे। उधर ठाणे अपराध शाखा की यूनिट एक ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी थी। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को जानकारी मिली कि मामले का मुख्य आरोपी सिंधुदुर्ग भाग गया है जबकि दूसरे आरोपी डोंबिवली इलाके में हैं।

इसके बाद धुरी, केलकर और गायकवाड को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में प्रिया गायकवाड अभी भी फरार है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। नितिन ठाकरे ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अब तक 36 लोगों से 54 लाख 47 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी की जानकारी दी है।

Created On :   1 Oct 2018 9:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story