13 लाख की एमडी ड्रग्स बेचते तीन गिरफ्तार

Three arrested for selling MD drugs worth 13 lakhs
13 लाख की एमडी ड्रग्स बेचते तीन गिरफ्तार
अमरावती 13 लाख की एमडी ड्रग्स बेचते तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  गांजे के बाद एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले भी अब अमरावती में सामने आने लगे हैं। इसी तरह मंुबई, अकोला से अमरावती में भारी मात्रा में ड्रग्स की डील कर रहे तीन आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने नांदगांव पेठ मार्ग स्थित मेजवानी ढाबे के पास से रंगेहाथ दबोच लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से 300 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 12.92 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया। यह जानकारी डीसीपी सागर पाटील ने गुरुवार को दी है। 
जानकारी के अनुसार अमरावती में एमडी ड्रग्स का जाल बढ़ने से पुलिस को एमडी ड्रग्स तस्करों की सरगर्मी से तलाश थी। तभी बुधवार को अपराध शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि नांदगांवपेठ मार्ग पर देर रात एमडी ड्रग्स की डील की जानकारी मिली। जिसके तहत अपराध शाखा पुलिस के एक दल ने नांदगांवपेठ मार्ग के ने मेजवानी ढाबे के पास जाल बिछाया। तभी कुछ देर बाद आरोपी खालिद्दोदीन जामीरोद्दीन (32, अकाेला), अशफाक अशरफ शेख (31, मंुबई) और शोएब अहमद शेख हसन (26, चांदनी चौक, अमरावती) कार से वहां पहंुचे। तीनों ही ड्रग्स को लेकर डील कर रहे थे, मौका मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेरकर उन्हें हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 300 ग्राम एमडी ड्रग्स बदामद हुआ। पुलिस ने मोबाइल, कार, ड्रग्स समेत कुल 12 लाख 92 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ नांदगांवपेठ थाने में मामला दर्ज कर कड़ी पूछताछ शुरु कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. नवीनचंद्र रेड्‌डी, डीसीप सागर पाटील, एपीसी प्रशांत राजे के मार्गदर्शन मंे पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में एपीआई नरेशकुमार मंुडे, राजुआपा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, सूरज चव्हाण, अजय मिश्रा, निवृत्ति काकड, सुधीर गुडधे, अमोल बहाद्दरपुरे ने की है।

Created On :   3 March 2023 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story