तोते और कछुआ बेचने वाले तीन गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई

Three arrested for selling parrot and tortoise, action of forest department
तोते और कछुआ बेचने वाले तीन गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई
तोते और कछुआ बेचने वाले तीन गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वन विभाग ने एनजीओ से मिली जानकारी पर तोता व कछुए बेचने वालों पर कार्रवाई की है। 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 7 तोते व 2 कछुए जब्त किए गए हैं। तोते व कछुए को सेमिनरी हिल्स के टीटीसी (ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर) भेजा गया है। कार्रवाई डीएफओ डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला के नेतृत्व में की गई है। 

वन्यजीव कानून के अंतर्गत वन्यजीवों की खरीदी-बिक्री अवैध है। बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले से इसका कारोबार शुरू है। पीपल फॉर एनिमल ‌वर्धा के कौस्तुभ गावंडे ने वन्यजीवों की बिक्री को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद मानद वन्यजीव रक्षक अजिंक्य भटकर, हिंगना आरएफओ आशीष निनावे, पशुप्रेमी स्वप्निल बोधाने वन विभाग एसआरपीएफ टीम व वन विभाग कर्मचारियों ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा।

 आरोपी में आदित्य गंगाधर पाटील निवासी नारी रोड, प्रशांत वासुदेव ढोले निवासी नारी रोड को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ करने के बाद आरोपी तुषार दिलीप शिंपी के घर में छापामार कार्रवाई की गई। जहां 7 तोते व 2 कछुए जब्त किए गए। एक तोते की कीमत 2 से 3 हजार है, वहीं एक कछुए की कीमत 1500 से 3000 रुपए है। सभी को जब्त कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए सेमिनरी हिल्स के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में भेजा गया है। जहां से वन्यजीवों को आजाद किया जाएगा। कार्रवाई में रोहित कंगाले, ओमकार राऊत, निलेश रामटेके, आदित्य वैरागड़े, सूरज राऊत, जीवन चौधरी शामिल थे।
 

Created On :   15 April 2021 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story