आईपीएल पर सट्‌टा लगाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार  

Three bookies arrested for betting on IPL
आईपीएल पर सट्‌टा लगाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार  
कार्रवाई आईपीएल पर सट्‌टा लगाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती)। वर्तमान में जारी आईपीएल टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में सट्टा जोरों पर चल रहा है। अमरावती शहर में लगातार दो दिन कार्रवाई के बाद रविवार 10 अप्रैल की रात तहसील के जरुड़ ग्राम के एक खेत में पुलिस के दल ने छापा मारकर आईपीएल सट्‌टा खेल रहे तीन युवकों को रंगेहाथ पकड़कर नकद राशि व मोबाइल सहित कुल 39 हजार 860 रुपए का माल जब्त कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक छापे में गिरफ्तार किए गए सटोरियों में जरुड ग्राम निवासी अंकुश सुरेश सोनटक्के, शंकर किरण आरसे और हर्षल विनायक उमाले का समावेश है। बताया जाता है कि जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट सटोरियों को पकड़ने की सूचना देने के बाद वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर को रविवार की रात जानकारी मिली कि लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान जरुड़ शहर के एक खेत में कुछ युवक बैठकर आईपीएल सट्‌टा खेल रहे है। जानकारी के आधार पर रवींद्र धानोरकर, मिलींद वाटाणे, सुमित पिठेकर और सचिन भाकरे के दल ने जरुड़ ग्राम के खेत में रात 10.45 के दौरान छापा मारकर तीनों क्रिकेट सटोरियों को रंगेहाथ पकड़कर नकद राशि और मोबाइल सहित कुल 39 हजार 860 रुपए का माल जब्त कर लिया। यह तीनों सटोरिए वरुड़ में रहने वाले बुकी अमित लांडगे को मैच देखकर मोबाइल के जरिए सट्टा उतार रहे थे। 
 

Created On :   12 April 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story