समुद्र में डूब रहे तीन बच्चों को बचाया, एक लापता, तलाश जारी

Three children rescued from the sea, one missing
समुद्र में डूब रहे तीन बच्चों को बचाया, एक लापता, तलाश जारी
समुद्र में डूब रहे तीन बच्चों को बचाया, एक लापता, तलाश जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंधेरी पश्चिम जुहू चौपाटी पर मौज मस्ती के लिए गए 4 बच्चों में तीन को स्थानीय लोगो ने बचा लिया, जबकि एक को लाइफ गार्ड की सहायता से बचाया गया। एक बच्चे का पता खबर लिखे जाने तक नही पता चल पाया था। दमकल और नेवी की टीम बच्चे को ढूढने में लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पश्चिम स्थित जुहू के वर्सोवा विलेज वर्सोवा बंदर रोड पर 4 बच्चे जों की दही हंडी खेलने के दौरान समुद्र में मौज मस्ती के लिए गए हुए थे। समुद्र में नहाने गए सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है। बच्चे जिस समय समुद्र में नहा रहे थे उस समय लगभग 5बजकर 50 मिनट पर सभी बच्चे समुद्र में डूबने लगे। डूब रहे चार बच्चों में आयुष खानदुरैन्दर 13 और हर्ष अमोल कोली 12 को बाहर निकाल लिया।

Created On :   3 Sept 2018 8:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story