GPS घड़ी न पहनने वाले 3 कर्मचारी सस्पेंड

Three cleaners suspended for not wearing a gps watch nagpur
GPS घड़ी न पहनने वाले 3 कर्मचारी सस्पेंड
GPS घड़ी न पहनने वाले 3 कर्मचारी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के 3 सफाई कर्मचारियों को जीपीएस घड़ी न पहनना भारी पड़ गया। मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 3 ऐवजदार सफाई कर्मचारियों के कार्ड रद्द करने की कार्रवाई मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के निर्देश पर की गई।

मनपा के सफाई कर्मचारियों की कामचोरी पकड़ने के लिए जीपीएस घड़ियों का वितरण किया गया, जिससे उनकी जानकारी मिल सके कि वह काम पर पहुंच रहे हैं या नहीं, लेकिन नेहरू नगर जोन के कुछ कर्मचारी जीपीएस घड़ी पहने नहीं दिखाई दिए। उनकी जीपीएस घड़ियां भांडेवाड़ी के डंपिंग यार्ड में पड़ी मिली। इस पर घड़ियों के वितरण के हिसाब से उनकी जांच की गई। जांच में दोषी मिलने के बाद मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुनील कांबले ने दोषियों को निलंबित करने की शिफारिश आयुक्त से की थी। इस पर मनपा आयुक्त बांगर ने सचिन अरखेल, चंदन अरखले व चरण मलिक 3 स्थायी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। जबकि मिलिंद दुपारे, रुख्मनी चांदेकर व सुरेश शेंडे ऐसे 3 ऐवजदारों के कार्ड को रद्द कर दिया। इसके साथ नेहरू नगर जोन के स्वास्थ्य अधिकारी काशीनाथ पोफले की विभागीय जांच करने के आदेश दिए गए। वहीं नेहरू नगर जोन के सहायक आयुक्त हरीश राऊत को चेतावनी दी गई। इससे कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

"गांधी और मानवी हक" पर राष्ट्रीय परिषद 31 को
स्नात्तकोत्तर राज्यशास्त्र विभाग,बिंझाणी नगर महाविद्यालय व डॉ. वी.एम. पेशवे सामाजिक संशोधन संस्था, यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में "गांधी और मानवी हक" विषय पर राष्ट्रीय परिषद रविवार 31 मार्च को बिंझाणी नगर महाविद्यालय में होगी। परिषद का उद्घाटन रातुम नागपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरु डा. एस.एन. पठान के हाथों होगा। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. विवेक कोरडे, मुंबई रहेंगे। अन्य सत्रों में डॉ. संजय जैन, इंदौर, लीलाताई चितले, चंद्रकांत वानखेड़े, डॉ. वसंतराव रायपुरकर, डॉ. अल्का देशमुख आदि मार्गदर्शन करेंगे। परिषद में राज्यशास्त्र विषय के प्राध्यापक, संशोधक, अभ्यासक आदि ने उपस्थित रहने का आह्वान कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अफरोज शेख तथा परिषद संयोजक व विभाग प्रमुख डॉ. संदीप तुंडूरवार ने किया है।


 

Created On :   29 March 2019 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story